4- क्या WWE सुपरस्टार इलायस टीम रॉ का हिस्सा बनेंगे?
WWE ड्राफ्ट में इलायस को रॉ का हिस्सा बनाया गया था। रेड ब्रांड में आने के बाद वह जैफ हार्डी के साथ फ्यूड में शामिल थे और इस फ्यूड के दौरान वह बार-बार अपने ऊपर हुए हमले का जिम्मेदार जैफ को ठहराते रहे। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते राॅ में इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड समाप्त हो चुका है और अब इलायस WWE में कुछ बड़ा करने की सोच रहे हैं।
WWE द्वारा भी इलायस को पुश देने की खबर थी और उन्हें टीम रॉ में शामिल करना पुश देने का अच्छा तरीका हो सकता है।
3- क्या WWE सुपरस्टार एंजल गार्जा टीम रॉ के आखिरी सदस्य बनेंगे?
जेलिना वेगा पिछले कुछ समय पहले तक एंड्राडे & एंजल गार्जा की मैनेजर हुआ करती थी। हालांकि, एंड्राडे और एंजल गार्जा के बीच लगातार हो रहे झगड़े से तंग आकर जेलिना ने इन दोनों सुपरस्टार्स से अलग हो गई। अब जबकि एंजल गार्जा किसी टीम का हिस्सा नही हैं, उनके लिए टीम रॉ को ज्वाइन करना सही कदम होगा।
Published 05 Nov 2020, 17:31 IST