4- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स काफी हाइप के साथ साल 2016 में WWE में आए थे और Royal Rumble मैच में भी उनकी परफॉर्मेंस काफी शानदार रही थी। यही कारण है जब एजे स्टाइल्स ने WrestleMania में अपने डेब्यू मैच में क्रिस जैरिको का सामना किया तो फैंस को लगा कि स्टाइल्स इस मैच में विजयी रहेंगे।
हालांकि, क्रिस जैरिको सभी को हैरान करते हुए इस मैच में स्टाइल्स को हराने में कामयाब रहे थे। हालांकि, स्टाइल्स को इस मैच में जैरिको से हारने से कोई परेशानी नहीं थी। आपको बता दें, जैरिको ने मैच का रिजल्ट बदलकर स्टाइल्स को विजेता बनाने की पेशकश की थी लेकिन स्टाइल्स ने इसके लिए मना कर दिया था।
3- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर
गोल्डबर्ग ने साल 2016 में WWE में वापसी के बाद Survivor Series में 1 मिनट 26 सेकेंड के अंदर ब्रॉक लैसनर को हराया था। हालांकि, पहले इस मैच में ब्रॉक लैसनर की जीत होने वाली थी लेकिन लैसनर ने इस फ्यूड को लंबा खींचने के लिए हारने का फैसला किया था।
इसके बाद Royal Rumble मैच में भी गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट करने में कामयाब रहे थे। हालांकि, लैसनर आखिरकार WrestleMania में गोल्डबर्ग को हराते हुए नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे और इस मैच में गोल्डबर्ग अपने करियर में पहली बार क्लीन तरीके से हारे थे।