अन्य रेसलर्स की बेटियों के साथ रिश्ते में हैं ये सुपरस्टार्सWWE के कुछ पूर्व और वर्तमान सुपरस्टार्स अन्य रेसलर्स की बेटियों को या तो डेट कर रहे हैं या फिर उनसे शादी कर चुके हैं। पिछले कुछ सालों में कई विमेंस WWE सुपरस्टार्स ने अन्य रेसलर्स के लड़कों को डेट किया है। कुछ ने तो आपस में शादियां भी की हैं और उदाहरण के लिए हम हॉल ऑफ फेमर रिकिशी (Rikish) के बेटे जिमी उसो (Jimmy Uso) और नेओमी (Naomi) को देख सकते हैं।2014 में शादी करने से पहले दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग की थी। इसी प्रकार कुछ पूर्व और वर्तमान सुपरस्टार्स अन्य रेसलर्स की बेटियों के साथ रिश्ते में हैं। इनमें से कुछ की मुलाकात WWE में काम करते हुए हुई थी। कुछ ऐसे भी जो कंपनी के बाहर ही मिले थे और डेटिंग शुरु कर दी थी।एक नजर उन छह पूर्व या वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो अन्य रेसलर्स की बेटियों के साथ रिलेशनशिप में हैं:#5. पूर्व WWE सुपरस्टार एंड्राडे - शार्लेट फ्लेयर$3 $3 $3 कई सालों तक अलग-अलग प्रमोशन में परफॉर्म करने के बाद एंड्राडे ने 2015 में WWE ज्वाइन किया था। चार साल बाद उन्होंने रिक फ्लेयर की बेटी शार्लेट फ्लेयर को डेट करना शुरु कर दिया। एंड्राडे ने खुलासा किया था कि वह शुरुआत में शार्लेट को डेट करने में डर रहे थे। लगभग एक साल की डेटिंग के बाद जनवरी 2020 में दोनों ने सगाई कर ली थी। पिछले साल मार्च में एंड्राडे ने WWE छोड़ दिया था। तीन महीने बाद एंड्राडे ने अपना AEW डेब्यू किया था। दोनों ही सुपरस्टार्स ने हाल ही में मेक्सिको में शादी की।#4 WWE कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स- कार्मेला$3 $3 $3 लगभग एक दशक तक इंडिपेंडेंट सर्किट में रेसलिंग करने के बाद कोरी ग्रेव्स ने 2011 में WWE ज्वाइन किया था। तीन साल तक NXT में परफॉर्म करने के बाद उन्होंने NXT टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। दिसंबर 2014 में चोट के कारण रिटायर होने के बाद उन्होंने कमेंट्री शुरु कर दी। पूर्व रेसलर पॉल वैन डेले की बेटी कार्मेला ने 2013 में कंपनी ज्वाइन किया था। 2019 में दोनों ने डेटिंग शुरू की थी। इसी साल WrestleMania के बाद यह कपल शादी के बंधन में बंध गया था।