इस वक्त WWE रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें कंपनी का हिस्सा बने एक दशक से ज्यादा समय बीत चुका है, हालांकि, WWE में हर एक सुपरस्टार इतना लकी नही होता है। आपको बता दें, कई सुपरस्टार्स के लिए डेवलपमेंटल ब्रांड का समय काफी कठिन होता है और अगर वे सुपरस्टार्स मेन रोस्टर में आने में कामयाब भी रहते हैं तो कंपनी उन्हें किसी भी समय रिलीज कर सकती है। रेसलिंग बिजनेस एक ऐसी जगह है जहां सुपरस्टार्स को उनके पोजिशन के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ता है।ये भी पढ़ें: 5 तरीकें जिनसे रोमन रेंस की जोड़ी पॉल हेमन के साथ टूट सकती हैकई बार ऐसा भी देखने को मिला और जहां रेसलर्स को परफॉर्म करने का मौका दिए बगैर उन्हें उनके कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया जाता है। हालांकि, अधिकतर बार यह निर्णय WWE मैनेजमेंट द्वारा लिया जाता है लेकिन कई बार ऐसा भी देखने को मिला है जहां सुपरस्टार्स ने खुद अपने रिलीज की मांग की थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका डेब्यू होने से पहले ही उन्हें रिलीज कर दिया गया था।5- पूर्व WWE सुपरस्टार साराह बैकमैन View this post on Instagram A post shared by Sarah Bäckman (@swesarahb)आर्म रेसलिंग बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली साराह बैकमैन ने साल 2013 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। आपको बता दें, 8 बार की वर्ल्ड आर्म रेसलिंग चैंपियन को डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट के साथ NXT का हिस्सा बनाया गया था, हालांकि, वह इस ब्रांड में कभी भी कम्पीट करती हुई नही नजर आई। इसके अगले साल यह खुलासा हुआ कि साराह को रिंग नेम शारा दिया गया और ऐसा लग रहा था कि कंपनी के पास उनके लिए कोई बड़ा प्लान था।ये भी पढ़ें: 5 NXT सुपरस्टार्स जो 2021 मेंस Royal Rumble मैच में चौंकाने वाली एंट्री कर सकते हैं View this post on Instagram A post shared by Sarah Bäckman (@swesarahb)हालांकि, इसके दो महीने बाद ही साराह ने WWE से खुद की रिलीज की मांग कर दी। वर्तमान समय में साराह ने रेसलिंग बिजनेस से दूरी बना ली है और अब वह रियल स्टेट एजेंट के रूप में काम करती हैं।