4- केन वैलासकेज WWE का 6 महीने तक हिस्सा रहे थे
UFC में ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी रह चुके केन वैलासकेज ने अक्टूबर 2019 में WWE टीवी पर डेब्यू करते हुए ब्रॉक लैसनर पर हमला किया था। इसके बाद WWE क्राउन ज्वेल 2019 में उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर से देखने को मिला था जहां लैसनर ने उन्हें आसानी से हरा दिया था।
इसके बाद केन वैलासकेज WWE टेलीविजन पर दुबारा नजर नही आए और अप्रैल 2020.में उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया।
3- मोहम्मद हसन WWE में 9 महीने के लिए रहे थे
WWE ने कंपनी में अरब अमेरिकन कैरेक्टर निभाने के लिए मोहम्मद हसन को साल 2004 में साइन किया था। इसके बाद मोहम्मद हसन ने इसी साल मिकी फोली के खिलाफ इन-रिंग सैगमेंट के जरिए अपना इन-रिंग डेब्यू किया था। जल्द ही हसन को ग्रेट अमेरिकन बैश में द अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला।
इस मैच में टेकर की जीत हुई और इस मैच के बाद हसन को टीवी से हटा दिया गया। इसके बाद कंपनी ने सितंबर 2005 में हसन को रिलीज करने का फैसला किया।