यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) वर्तमान समय में WWE SmackDown के फेस बने हुए हैं। आपको बता दें, जब दो साल पहले द बिग डॉग को WWE ड्राफ्ट में ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनाया गया था, उसी समय यह बात साफ हो गई थी कि कंपनी उन्हें SmackDown का फेस बनाना चाहती थी। हालांकि, रोमन को ब्लू ब्रांड में इस पोजिशन पर पहुंचने में काफी समय लगा है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE Elimination Chamber 2021 पीपीवी में देखने को मिल सकते हैं
वैसे, रोमन WrestleMania 36 में गोल्डबर्ग को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले थे लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उन्होंने इस मैच से अपना नाम वापस लिया और वह 5 महीने के ब्रेक पर चले गए। रोमन के लिए ब्रेक लेना वरदान साबित हुआ क्योंकि वापसी के बाद हील सुपरस्टार के रूप में उनकी परफॉर्मेंस की सभी ने काफी तारीफ की है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो SmackDown के फेस के रूप में रोमन रेंस की जगह ले सकते हैं।
5- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंंस SmackDown में रोमन रेंस की जगह ले सकते हैं
सैथ रॉलिंंस, रोमन रेंस के बाद कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार हुआ करते थे और दो ऐसे मौके देखने को मिल चुके हैं जब सैथ राॅलिंस, रोमन को पीछे छोड़ते हुए कंपनी के टॉप सुपरस्टार बनकर उभरे थे। आपको बता दें, साल 2015 में WWE चैंपियन के रूप में 6 महीने का टाइटल रन और साल 2019 में मिले बड़े पुश के दौरान सैथ रॉलिंंस कंपनी के फेस बनकर उभरे थे।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलतियां जो WWE को Elimination Chamber 2021 पीपीवी मे नहीं करनी चाहिए
सैथ राॅलिंस ही वह सुपरस्टार थे जिन्होंने ल्यूकीमिया की वजह से रोमन रेंस की अनुपस्थिति के दौरान कंपनी को संभाला था। यही नहीं, रॉलिंस WrestleMania के ग्रैंड स्टेज पर ब्रॉक लैसनर को हरा चुके हैं और आपको बता दें, रोमन अभी तक शोज ऑफ शोज में लैसनर को हरा नहीं पाए हैं। हालांकि, सैथ इस वक्त एक हील सुपरस्टार हैं लेकिन वह समय दूर नहीं है जब बेबीफेस टर्न लेकर SmackDown के फेस के रूप में रोमन की जगह ले लेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।