कई सालों तक रेसलर्स के लिए WWE ज्वाइन करना किसी सपने से कम नहीं होता था और ऐसा इसलिए था क्योंकि उस वक्त प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में WWE के टक्कर की कोई दूसरी कंपनी मौजूद नहीं थी। हालांकि, पिछले कुछ सालों में इस चीज में बदलाव देखने को मिला है। आपको बता दें, WWE रोस्टर में टैलेंट्स की भरमार है लेकिन इस वजह से कई सुपरस्टार्स को सही बुकिंग नहीं मिल पाती है।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw से निकलकर सामने आईWhat went wrong for Andrade in #WWE?https://t.co/1c8vUTZc8g— Sportskeeda Wrestling (@SKWrestling_) March 13, 2021खासकर, Raw और SmackDown में यह चीज ज्यादा देखने को मिली है और इस वजह से कई सुपरस्टार्स नाखुश हो जाते हैं। यही कारण है कि अतीत में कई सुपरस्टार्स ने WWE छोड़ने का फैसला किया था और आने वाले समय में भी यह सिलसिला जारी रह सकता है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो साल 2021 के अंत से पहले खुद के रिलीज की मांग कर सकते हैं।5- WWE SmackDown सुपरस्टार सिजेरोBack to the grind. Let’s go pic.twitter.com/gSt9m674Z5— Cesaro (@WWECesaro) February 22, 2021सालों तक WWE में सिजेरो की क्षमताओं को काफी कम आंका गया और मेन इवेंट स्टार के सभी गुण होने के बावजूद भी सिजेरो WWE में इस पोजिशन तक पहुंच नहीं पाए। हालांकि, सिजेरो को WWE टैग टीम डिवीजन में काफी सफलता मिली है लेकिन फैंस उन्हें वर्ल्ड टाइटल पिक्चर में कम्पीट करते हुए देखकर नया वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं।ये भी पढ़ें: WWE Fastlane 2021 में होने जा रहे 3 मैच जिन्हें कराने का कोई मतलब नहीं बनता हैहाल ही में SmackDown में सिजेरो को पुश दिया गया और ऐसा लग रहा था कि उन्होंने जल्द ही यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर में शामिल किया जा सकता है, हालांकि, इसके बजाए उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ फ्यूड में बुक किया गया। इस साल की संभावना है कि सिजेरो अपने रेसलिंग करियर के साथ कुछ नया करने के लिए यह साल खत्म होने से पहले अपने रिलीज की मांग कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।