5 WWE सुपरस्टार्स जो खुद रिटायर हुए और 5 जिन्हें मजबूरन रिटायर होना पड़ा

माइकल्स और हार्ट
माइकल्स और हार्ट

टायसन किड चोट के कारण WWE से रिटायर हुए

टायसन किड
टायसन किड

टायसन किड WWE के सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। लेकिन 1 जून, 2015 के रॉ इवेंट के एक डार्क मैच में उन्हें समोआ जो के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। रीढ़ को क्षति पहुंचने से उन्हें मजबूरन रिटायर होना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली

बतिस्ता

बतिस्ता
बतिस्ता

बतिस्ता ने साल 2010 में हॉलीवुड में सफलता पाने के लिए WWE को छोड़ा था। हालांकि उसके बाद भी कभी-कभार वो WWE में वापस आते रहे थे लेकिन रेसलमेनिया 35 में ट्रिपल एच के खिलाफ हार के बाद उन्होंने औपचारिक रूप से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की और एक बार फिर फिल्मी करियर पर अपना ध्यान केंद्रित कर दिया।

पेज

पेज
पेज

पेज WWE मेन रोस्टर करने के कुछ समय बाद ही डीवाज़ चैंपियन बन गई थीं और नियमित रूप से बड़ी स्टोरीलाइंस में शामिल रहीं। दुर्भाग्यवश 2017 में एक 6-विमेन टैग टीम मैच के दौरान उन्हें गर्दन और रीढ़ के ऊपरी हिस्से पर चोट आई, जो बाद में चलकर उनके रिटायरमेंट की वजह बनी।