शॉन माइकल्स
शॉन माइकल्स को 1998 में बैक इंजरी के कारण WWE से रिटायर होना पड़ा था। लेकिन सभी को गलत साबित करते हुए उन्होंने 2002 में रिंग में वापसी की थी। आखिरकार रेसलमेनिया 26 में अंडरटेकर के खिलाफ स्ट्रीक vs करियर मैच में हार के बाद उन्होंने अपने इन रिंग करियर को अलविदा कहा।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 दिग्गज जो जल्द रिटायर हो सकते हैं
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
समरस्लैम 1997 में ओवेन हार्ट के खिलाफ मैच में गंभीर चोट के बाद भी ऑस्टिन ने अपने करियर को जारी रखा। लेकिन रेसलमेनिया 19 में द रॉक के खिलाफ मैच के बाद WWE.com को दिए इंटरव्यू में उन्होंने नियमित रूप से चोटिल होने के कारण अपने करियर को अलविदा कह दिया था।
द रॉक
द रॉक WWE के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं लेकिन 2002 में उन्होंने कहा था कि वो अपने फिल्मी करियर पर ध्यान देने के लिए रेसलिंग से ब्रेक लेना चाहते हैं। उनका ये फैसला सही साबित हुआ और आज वो दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं।
WWE दिग्गज ब्रेट हार्ट
ब्रेट हार्ट का नाम प्रो रेसलिंग के इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में लिया जाता है। लेकिन एक WCW Thunder एपिसोड में गोल्डबर्ग की एक किक ने उन्हें गंभीर रूप से चोटिल किया और यही किक उनके रिटायरमेंट का कारण बनी। हालांकि उसके बाद भी हार्ट कभी-कभी WWE में नजर आते रहे हैं।