5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी Extreme Rules 2020 में वापसी हो सकती है

जून में WWE बैकलैश का आयोजन हुआ। और ये पीपीवी अच्छा रहा। अब एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी की बारी है। 19 जुलाई को इस बड़े पीपीवी का आयोजन होगा। WWE इसकी पूरी तैयारी में लगा हुआ है। वैसे भी जब से बिना फैंस के इन पीपीवी का आयोजन हो रहा है तो जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। WWE एक्सट्रीम रूल्स के लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान हो गया है। जबिक अभी कुछ मैचों का ऐलान बाकि है। इस बार इस पीपीवी के लिए The Horror Show at Extreme Rules टैग दिया गया है।

Ad

इस पीपीवी में कुछ ऐसे मैच होंगे जो इससे पहले WWE में कभी नहीं हुए है। स्ट्रोमैन और वायट के बीच होने वाला स्वाम्प मैच काफी मजेदार होने वाला है। रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस के बीच ऑय फॉर एन ऑय मैच होगा। रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए भी यहां मैच देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये पीपीवी शानदार होने वाला है। वैसे इस पीपीवी में कुछ सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं। अगले महीने समरस्लैम का आयोजन होगा। तो इससे पहले एक्सट्रीम रूल्स में कुछ सुपरस्टार्स की वापसी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया

शायना बैजलर

Enter caption

शायना बैजलर ने इस साल की शुरूआत में मेन रोस्टर में कदम रख लिया था। बैकी लिंच के खिलाफ उन्हें लड़ने का मौका मिला था। लेकिन वो प्रभावित नहीं कर पाई। तमाम रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि विंस मैकमैहन, शायना बैजलर के प्रदर्शन से खुश नहीं है। पिछले कुछ समय से बैजलर WWE टीवी पर नजर भी नहीं आई है। फैंस चाहते थे कि एक्सट्रीम रूल्स में असुका के खिलाफ शायना का मैच हो लेकिन अब असुका का मुकाबला रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स के साथ हो रहा है। अब उम्मीद ये जताई जा रही है कि एक्सट्रीम रूल्स में वो चौंकाने वाली एंट्री कर असुका के साथ फ्यूड की शुरूआत कर सकती हैं।

Ad

एरिक रोवन

Enter caption

एक्सट्रीम रूल्स में ब्रे वायट का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होगा। दोनों के बीच वायट स्वाम्प फाइट होगी। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि ये मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नहीं होगा। हालांकि इस मैच में क्या होगा ये किसी को नहीं पता है। इस साल की शुरूआत में रोवन को रिलीज कर दिया गया। इसके बाद वो कहीं गए नहीं है। अब ये उम्मीद जताई जा रही है कि इस मैच में एरिक रोवन की फिर वापसी WWE में हो सकती है। जैसे रॉ में हीथ स्लेटर की वापसी हो गई है वैसे ही एरिक रोवन भी वापसी अब सकते हैं। वैसे भी कुछ दिन पहले ब्रे वायट ने ट्वीट कर इस बात को टीज किया था।

Ad
Ad

क्रिश्चियन

youtube-cover
Ad

ऐज ने इस साल WWE रॉयल रंबल में वापसी की थी। इसके बाद रेसलमेनिया औऱ बैकलैश में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ा। बैकलैश में ऐज को चोट लग गई थी। ऐज फिलहाल घर में रेस्ट कर रहे हैं। पिछले महीने क्रिश्चियन ने भी वापसी की थी। और रैंडी के साथ उनका मैच हुआ था। हालांकि ये मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। रिक फ्लेयर के लो ब्लो के मदद से रैंडी ने जीत हासिल कर ली थी। इसके बाद रैंडी ने पंट किक क्रिश्चियन को मार दी थी। तब से वो भी नजर नहीं आए है। एक्सट्रीम रूल्स में वापसी कर वो रैंडी ऑर्टन से अपना बदला ले सकते हैं।

ब्रॉक लैसनर

ये सब चाहते हैं कि लैसनर जल्द से जल्द WWE में वापसी कर लें। WWE रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर का मैच मैकइंटायर के साथ हुआ था। यहां वो हार गए थे। तब से वो WWE टीवी पर नजर नहीं आए। अगले महीने समरस्लैम का आयोजन होगा। हाल ही में जो रिपोर्ट्स आई है उसमें ये कहा गया है कि लैसनर का मुकाबला समरस्लैम में मैकइंटायर के साथ हो सकता है। और साथ ही साथ ये भी कहा गया है कि लैश्ले के साथ भी उनकी फ्यूड शुरू हो सकती है। तो एक्सट्रीम रूल्स में वापसी कर लैसनर अपनी फ्यूड शुरू कर सकते हैं।

Ad

द हैकर

WWE में एक मिस्ट्री चल रही है जो अभी तक किसी के सामने नहीं आई है। मैंडी रोज- ओटिस- जिगलर और सोन्या डेविल की स्टोरीलाइन में इस हैकर का बहुत बड़ा रोल था। मई अंतिम में इस हैकर ने सोशल मीडिया में अपना अंतिम पोस्ट डाला था। मुस्तफा अली के बारे में कहा जा रहा है कि वो ये हैकर हो सकते हैं। हालांकि ये कंफर्म नहीं है। एक्सट्रीम रूल्स में अगर इस हैकर की वापसी होती है और नाम सामने आता है तो काफी मजेदार बात ये होगी। यहां आकर वो कई बड़ी बातों का खुलासा कर सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications