टेक्नोलॉजी के लगातार हो रहे विस्तार और सोशल मीडिया ने लोगों की जिंदगी को बहुत आसान बना दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रो रेसलिंग फैंस ही नहीं बल्कि रेसलर्स भी काफी एक्टिव रहते हैं और WWE सुपरस्टार्स भी इससे अलग नहीं हैं।वैसे तो WWE सुपरस्टार्स रिंग में एक-दूसरे की इस तरह पिटाई करते नजर आते हैं जैसे सबसे बड़े दुश्मन हों। लेकिन असल जिंदगी में वो ही सुपरस्टार्स सबसे अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं। WWE के ये रेसलर्स टेक्ट मैसेज या किसी अन्य तरीके से एक-दूसरे के साथ संपर्क में बने रहते हैं।ये भी पढ़ें: 3 बड़ी चीजें जो सीएम पंक अपने करियर में कभी हासिल नहीं कर पाएऐसे भी बहुत मौके आए हैं जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने दोस्तों के साथ पर्सनल चैट को सोशल मीडिया पर लाखों-करोड़ों लोगों के सामने शेयर कर दिया था।केविन ओवेंस ने WWE ड्राफ्ट 2020 के दौरान सैमी जेन के साथ चैट को शेयर कियाpic.twitter.com/uPgpSYPSKt— Kevin (@FightOwensFight) October 13, 2020केविन ओवेंस और सैमी जेन असल जिंदगी में भी कई सालों से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में उतर चुके हैं, टीम के रूप में परफ़ॉर्म कर चुके हैं और NXT इतिहास की एक सबसे बेहतरीन फ्यूड का भी हिस्सा रहे थे।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE में 15 साल पहले होती थीं लेकिन अब बैन हो चुकी हैंकुछ समय पहले ओवेंस को स्मैकडाउन में भेजा गया था और सैमी को ब्लू ब्रांड ने रिटेन करने का फैसला लिया था। उसके कुछ समय बाद ही ओवेंस ने ट्विटर पर एक सैमी के साथ की गई एक चैट को शेयर किया जिसमें वो अपने दोस्त से ट्वीट को लाइक करने के लिए कह रहे थे।Please watch. Thanks!https://t.co/D7z4qQffWw#JustKeepFighting pic.twitter.com/Eve4EoMRpy— Kevin (@FightOwensFight) February 27, 2020दोनों WWE में काफी सफलता प्राप्त कर चुके हैं, एक तरफ सैमी मौजूदा इंटरकांटिनेंटल चैंपियन हैं और केविन ओवेंस के पास फिलहाल कोई अच्छी स्टोरीलाइन मौजूद नहीं है। सर्वाइवर सीरीज में ओवेंस टीम स्मैकडाउन टीम का हिस्सा रहे और जेन का मैच बॉबी लैश्ले के साथ हुआ। दोनों को ही अपने-अपने मैचों में हार मिली थी।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो गंजे होकर ज्यादा खतरनाक दिखते हैं