WWE एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है, जिसमें किसी फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह मैच, प्रोमोज़ और अन्य सभी सैगमेंट्स की स्क्रिप्ट तैयार की जाती है। स्क्रिप्ट को फैंस के लिए ज्यादा से ज्यादा मनोरंजक बनाने की कोशिश की जाती है। स्टोरीलाइंस कितनी दिलचस्प और मनोरंजक होगी, ये सुपरस्टार्स के कैरेक्टर पर भी निर्भर करता है।WWE में कोई सुपरस्टार कॉमेडी किरदार निभा रहा होता है तो कोई एक डरावना किरदार। प्रो रेसलिंग में सबसे डरावने कैरेक्टर्स की बात की जाए तो बूगीमैन (Boogeyman) और गैंगरेल (Gangrel) जैसे सुपरस्टार्स का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है और द फीन्ड (The Feind) भी एक बेहतर डरावना किरदार रहा।WWE में ऐसे कई मौके देखे गए हैं जब सुपरस्टार्स अन्य रेसलर्स के डरावने किरदार को देख बहुत जोर से डर गए थे। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 मौकों के बारे में जब WWE सुपरस्टार्स साथी रेसलर्स को देखकर बुरी तरह डर गए थे।WWE WrestleMania 30 के मैच में ब्रे वायट ने जॉन सीना को डरायाDay30. John Cena vs Bray Wyatt Wrestlemania 30What a match! Ring psychology was amazing, story was gold, one of my favourites feuds in WWE. Cena won this match but it was one of the hardest fight for himMy Rating: 4.5/5 pic.twitter.com/27QJKKBuog— Matty54 (@Mateusz_316) March 31, 2018Royal Rumble 2014 से जॉन सीना की ब्रे वायट से दुश्मनी शुरू हुई, जहां वायट फैमिली के दखल के कारण सीना को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार झेलनी पड़ी थी। उसके बाद भी वायट फैमिली के मेंबर्स लगातार जॉन के मैच और सैगमेंट्स में दखल दे रहे थे, जिससे उनकी दुश्मनी गहराती जा रही थी।आखिकार कुछ समय बाद ब्रे वायट ने जॉन सीना के WrestleMania 30 के लिए चैलेंज को स्वीकार किया। दोनों के बीच धमाकेदार मैच लड़ा गया, जिसके अंत में जॉन को जीत मिली थी। लेकिन फाइट के दौरान द चैंप 5-नकल-शफल लगाने की तैयारी में थे।John Cena vs Bray Wyatt - Wrestlemania 30. I really liked this video package, which is where Wyatt really excels I think as he can say stuff that sounds great in them. I enjoyed the story surrounding Cena's 'legacy' so the Eminem song choice was fitting. ⬇️ pic.twitter.com/GpAs9gZ3sF— Adam O' Driscoll 🇮🇪 (@adamodriscoll) May 8, 2020जॉन जैसे ही रोप्स की तरफ घूमे, उसके अगले ही पल वायट उस पोजिशन में आ गए थे, जिसमें वो सिस्टर एबीगेल को लगाने से पहले आते हैं। जॉन को इस तरह की चीज होने की उम्मीद नहीं थी, इसलिए वायट को देख वो चौंक उठे थे और काफी डरे हुए नजर आए।