1- एजे स्टाइल्स: Royal Rumble 2016
Ad
Ad
Royal Rumble काफी ज्यादा खास था। इस मैच के शुरुआती समय में ही सबको एक बड़ा सरप्राइज देखने को मिला था। दरअसल, मैच में रोमन रेंस का दबदबा था और अगली एंट्री के रूप में एक नया थीम सांग बजा। हर कोई चौंक गया और फिर पता चला कि मिस्टर TNA और इंडिपेंडेंट रेसलिंग के सबसे स्टार एजे स्टाइल्स ने WWE में कदम रखा है।
उनकी एंट्री के बाद फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला था। रिंग में खड़े रोमन रेंस भी काफी ज्यादा चौंक गए थे। स्टाइल्स ने मैच में 2 एलिमिनेशन किये थे और वो 28 मिनट तक यहां टिके रहे थे। इस सरप्राइज एंट्री के बाद स्टाइल्स WWE का हिस्सा बन गए। साथ ही अभी भी वो RAW ब्रांड में शामिल है।
ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी भी Royal Rumble मैच नहीं जीता
Edited by Ujjaval Palanpure