WWE पिछले कई दशकों से प्रोफेशनल रेसलिंग इंडस्ट्री में टॉप टैलेंट को साइन करती आई है और ऐसा करने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि WWE खुद को दूसरे रेसलिंग प्रमोशन से ऊपर रखना चाहती है। WWE ने पिछले कई सालों के दौरान एक ही परिवार के कई रेसलर्स को साइन किया है जो कि कंपनी में अपने परिवार की विरासत आगे बढ़ाना चाहते थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी छोड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें कंपनी में रूकने के लिए मना लिया गया
अनोआ'ई परिवार इस चीज का सबसे बड़ा उदाहरण है और इसके अलावा बो डैलस & ब्रे वायट भी WWE में अपने पिता का नाम आगे बढ़ा रहे हैं। WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने कंपनी में अपना नाम नाम बनाने की कोशिश की लेकिन वह अपने भाई के ठीक विपरीत WWE में फ्लॉप साबित हुए।
इस आर्टिकल में 5 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके भाई WWE में काम कर चुके हैं, हालांकि, इस चीज के बारे में काफी कम फैंस जानते हैं।
5- शार्लेट फ्लेयर के भाई डेविड फ्लेयर WWE में कम्पीट कर चुके हैं
रिक फ्लेयर को स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और उनकी बेटी शार्लेट फ्लेयर पिछले 8 सालों से WWE में अपने पिता की विरासत आगे बढ़ा रही है। अब जबकि, शार्लेट फ्लेयर को WWE में काफी सफलता मिली है, उनके भाई डेविड फ्लेयर ने भी अपने करियर की शुरुआत में कंपनी में अपना नाम बनाने की कोशिश की थी।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के सबसे करीबी को WWE में मिली बहुत बड़ी जिम्मेदारी
WCW में दो सालों तक काम करने के बाद डेविड फ्लेयर साल 2002 में OVW का हिस्सा बने। इसके बाद 14 मार्च 2002 को डेविड को टेलीविजन मैच में द अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला। जल्द ही, कंपनी ने डेविड को उनके डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया। इसके बाद वह TNA में चले गए और TNA छोड़ने के बाद वह इंडीपेंडेंट सर्किट में काम करने लगे।