5 बड़े सुपरस्टार्स जिनके भाई WWE में मैच लड़ चुके हैं 

रोमन रेंस के भाई रोजी WWE में काम कर चुके हैं
रोमन रेंस के भाई रोजी WWE में काम कर चुके हैं

WWE पिछले कई दशकों से प्रोफेशनल रेसलिंग इंडस्ट्री में टॉप टैलेंट को साइन करती आई है और ऐसा करने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि WWE खुद को दूसरे रेसलिंग प्रमोशन से ऊपर रखना चाहती है। WWE ने पिछले कई सालों के दौरान एक ही परिवार के कई रेसलर्स को साइन किया है जो कि कंपनी में अपने परिवार की विरासत आगे बढ़ाना चाहते थे।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी छोड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें कंपनी में रूकने के लिए मना लिया गया

अनोआ'ई परिवार इस चीज का सबसे बड़ा उदाहरण है और इसके अलावा बो डैलस & ब्रे वायट भी WWE में अपने पिता का नाम आगे बढ़ा रहे हैं। WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने कंपनी में अपना नाम नाम बनाने की कोशिश की लेकिन वह अपने भाई के ठीक विपरीत WWE में फ्लॉप साबित हुए।

इस आर्टिकल में 5 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके भाई WWE में काम कर चुके हैं, हालांकि, इस चीज के बारे में काफी कम फैंस जानते हैं।

5- शार्लेट फ्लेयर के भाई डेविड फ्लेयर WWE में कम्पीट कर चुके हैं

youtube-cover
Ad

रिक फ्लेयर को स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और उनकी बेटी शार्लेट फ्लेयर पिछले 8 सालों से WWE में अपने पिता की विरासत आगे बढ़ा रही है। अब जबकि, शार्लेट फ्लेयर को WWE में काफी सफलता मिली है, उनके भाई डेविड फ्लेयर ने भी अपने करियर की शुरुआत में कंपनी में अपना नाम बनाने की कोशिश की थी।

Ad

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के सबसे करीबी को WWE में मिली बहुत बड़ी जिम्मेदारी

WCW में दो सालों तक काम करने के बाद डेविड फ्लेयर साल 2002 में OVW का हिस्सा बने। इसके बाद 14 मार्च 2002 को डेविड को टेलीविजन मैच में द अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला। जल्द ही, कंपनी ने डेविड को उनके डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया। इसके बाद वह TNA में चले गए और TNA छोड़ने के बाद वह इंडीपेंडेंट सर्किट में काम करने लगे।

4- पेज के भाई को WWE में बिग शो के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला

youtube-cover
Ad

पेज ने काफी कम उम्र में WWE में अपना नाम कमाया था, हालांकि, गंभीर इंजरी का शिकार होने के कारण उन्हें समय से पहले संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह बात काफी लोगों को पता है कि पेज रेसलर्स के परिवार से आती हैं लेकिन यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि पेज के भाई जैक जोडिएक भी WWE में मैच लड़ चुके हैं।

आपको बता दें, नवम्बर 2011 में स्मैकडाउन के एक एपिसोड के दौरान जैक ने दो अन्य रेसलर्स के साथ मिलकर 3-ऑन-1 हैंडीकैंप मैच में बिग शो का सामना किया था जहां बिग शो ने इन तीनों ही रेसलर्स की काफी बुरी पिटाई की थी।

3- डॉल्फ जिगलर के भाई WWE में टाइटल जीत चुके हैं

youtube-cover
Ad

डॉल्फ जिगलर पिछले 15 सालों से WWE के लिए लगातार परफॉर्म करते हुए आ रहे हैं और इस दौरान वह दो बार के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और कई मौकों पर इंटरकॉन्टिनेंटल & यूएस चैंपियनशिप को भी अपने नाम कर चुके हैं। यह बात काफी कम लोगों को पता है कि जिगलर के भाई ब्रिले पायर्स भी WWE में अपना नाम बनाने की कोशिश कर चुके हैं।

ब्रिले ने साल 2011 में डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट के साथ कंपनी में काम करना शुरू किया था और FCW में रहते हुए उन्हें बिग ई, बो डैलस, ब्रे वायट जैसे बड़े सुपरस्टार्स का सामना करने का मौका मिला था। यही नहीं, FCW में वह ब्रैड मैडॉक्स के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप भी जीतने में कामयाब रहे थे।

2- एडी गुरैरो के भाई हेक्टर WWE में कम्पीट कर चुके हैं

youtube-cover
Ad

साल 2005 में हुई अचानक मौत से पहले एडी गुरैरो WWE में बहुत बड़ा नाम बन चुके थे और यही कारण है कि वर्तमान समय में भी WWE फैंस उन्हें भूले नही हैं। हालांकि, अधिकतर फैंस WWE में एडी गुरैरो के उपलब्धियों से वाकिफ हैं लेकिन यह बात काफी कम लोगों को पता है कि एडी के भाई हेक्टर भी WWE में कम्पीट कर चुके हैं।

हेक्टर गुरैरो 1990 सर्वाइवर सीरीज में पहली बार WWE टेलीविजन पर दिखाई दिए थे जहां वह गॉबलेडी गुकर गिमिक में नजर आए थे। हालांकि, फैंस को उनका गिमिक पसंद नहीं आया और उन्हें जल्द ही WWE टेलीविजन से हटा दिया गया।

1- रोमन रेंस के भाई रोजी

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस वर्तमान समय में रेसलिंग इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है और WWE में उन्हें जॉन सीना, द रॉक जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स जैसी सफलता मिली है। फैंस रोमन रेंस के परिवार से आए योकोजुना, रिकीशी, द उसोज, द रॉक जैसे सुपरस्टार्स से वाकिफ हैं लेकिन रोमन के भाई रोजी के बारे में काफी कम फैंस जानते हैं।

रोजी ने साल 2002 में एक विलन टीम के रूप में WWE में डेब्यू किया था और साल 2006 में उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। साल 2014 में रोजी को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था और अप्रैल 2017 में हार्ट फेल होने की वजह से उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications