WWE की दुनिया काफी कठिन होती है और खासकर, वर्तमान समय में WWE सुपरस्टार्स को ऐसी सच्चाई का सामना करना पड़ रहा है जिसके वे आदी नही हैं। महामारी के दौरान सुपरस्टार्स को फैंस के अनुपस्थिति में रेसलिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और इसके साथ ही, उन्हें नियमित रूप से कोरोना की टेस्टिंग भी करानी पड़ती है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के सबसे करीबी को WWE में मिली बहुत बड़ी जिम्मेदारीयह एक ऐसी सच्चाई बन चुकी हैै जिसमें सुपरस्टार्स मार्च के महीने से ही ढलने की कोशिश कर रहे हैं। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वर्तमान समय में सुपरस्टार्स कठिन परिस्थिति से गुजर रहे हैं। हालांकिं, अतीत में भी कई ऐसे उदाहरण देखने को मिले थे जहां सुपरस्टार्स ने परिस्थितियों से तंग आकर कंपनी छोड़ने का मन बना लिया था लेकिन कंपनी में मौजूद लोगों ने उन्हें कंपनी के रूकने के लिए मना लिया।इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कंपनी छोड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें कंपनी न छोड़ने के लिए मना लिया गया।5- WWE सुपरस्टार लाना ने रुसेव को कंपनी में रुकने के लिए मना लिया था View this post on Instagram I love you forever @thelanawwe A post shared by Miroslav Barnyashev (@tobemiro) on Aug 16, 2020 at 12:15pm PDTपूर्व WWE सुपरस्टार रुसेव अब AEW का हिस्सा बन चुके हैं जहां वह मीरो नाम से रेसलिंग किया करते हैं। मीरो हाल ही में टॉक इज जैरिको पोडकास्ट में दिखाई दिए थे जहां उन्होंने खुलासा किया था कि साल 2017 में वह WWE छोड़ना चाहते थे लेकिन उनकी वाइफ लाना ने उन्हें कंपनी में रुकने के लिए मना लिया था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो द रॉक के काफी अच्छे दोस्त हैं#Rusev Reveals All #WWE Frustrations And Why He Was Released - https://t.co/UyFR25Qkhr#AEW #Miro pic.twitter.com/Bv2yxIblQc— WrestleNewz.com (@wrestlenewz) November 5, 2020हालांकि, रुसेव अब WWE का हिस्सा नही हैं लेकिन उनकी वाइफ लाना अभी भी एक WWE सुपरस्टार है। लाना हाल ही में सर्वाइवर सीरीज रॉ विमेंस टीम का हिस्सा बनी थी लेकिन यह कहना मुश्किल है कि सर्वाइवर सीरीज 2020 के शुरू होने तक लाना इस टीम में बनी रहेंगी या फिर उनकी जगह कोई दूसरी विमेंस सुपरस्टार रॉ विमेंस टीम में अपनी जगह बनाएगी।