हॉलीवुड स्टार द रॉक को WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। द रॉक अपने WWE करियर में 8 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और वह उन कुछ सुपरस्टार्स में शामिल हैं जिन्होंने WWE को नई उचाईयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 बड़ी अफवाहें जो सच और 3 जो गलत होनी चाहिएजैसा कि आप सभी जानते हैं कि WWE में सफलता पाने के बाद पीपुल्स चैंप ने हॉलीवुड का रूख कर लिया लेकिन इसके बावजूद वह समय-समय पर कंपनी में वापसी करते रहे। अपने करियर के दौरान द रॉक कई गंभीर फ्यूड्स का हिस्सा रहे हैं और इस दौरान ही कई प्रतिदंद्वी उनके काफी अच्छे दोस्त बन गए।ये सुपरस्टार्स वर्तमान समय में भी द रॉक के काफी अच्छे दोस्त हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो असल जिंदगी में द रॉक के काफी अच्छे दोस्त हैं।5- द रॉक के काफी अच्छे दोस्त हैं WWE चेयरमैन विंस मैकमैहनFirst shook hands w/ Vince when I was 11yrs old. At 25, he offered me the bare minimum @WWE contract. Said, “You can go to WCW for more money but here you’ll earn every dollar” To this day, Vince is one of my greatest mentors & trusted advisors. #FullCircle #Ohana 🙏🏾🤙🏾 https://t.co/YB2rBHHe8L— Dwayne Johnson (@TheRock) December 2, 2017विंस मैकमैहन भले ही एक्टिव WWE सुपरस्टार न हो लेकिन वह बैकस्टेज से पूरी WWE को कंट्रोल करने का काम करते हैं। यही नहीं, विंस मैकमैहन ने कई रेसलर्स के करियर को संवारने में अहम भूमिका निभाई है और द रॉक भी उन रेसलर्स में शामिल हैं।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE Survivor Series 2020 में टीम SmackDown के फाइनल मेंबर हो सकते हैंLiving proof that through hard work, there are no limits to what you can accomplish. Happy Birthday to eight-time WWE Champion and The Most Electrifying Man in All of Entertainment, @TheRock! pic.twitter.com/UTTl7XtTme— Vince McMahon (@VinceMcMahon) May 2, 2020आपको बता दें, द रॉक कई मौकों पर विंस मैकमैहन के साथ मिलकर ऑन-स्क्रीन स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का सामना कर चुके हैं और इसके अलावा ये दोनों एक-दूसरे के खिलाफ भी कई बार रिंग में उतर चुके हैं। द ग्रेट वन ने इस साल की शुरुआत में एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान विंस मैकमैहन को अपना करीबी दोस्त और विश्वासपात्र बताया था।