WWE Survivor Series 2020 के शुरू होने में दो हफ्ते ही रह गए हैं और WWE के दोनो ब्रांड रॉ & स्मैकडाउन सुप्रीमैसी की लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं। इस इवेंट के लिए मेन & विमेंस टीम में सुपरस्टार्स को शामिल करने के लिए रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही ब्रांड्स में कई क्वालिफाइंग मैच देखने को मिले थे।
ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिससे WWE Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल को बुक कर सकती है
रॉ सर्वाइवर सीरीज विमेंस टीम के सभी सदस्य चुने जा चुके हैं जबकि स्मैकडाउन विमेंस टीम में अभी तक रूबी रायट और बियांका ब्लेयर ही जगह बना पाई है। यह देखना रोचक होगा कि स्मैकडाउन विमेंस टीम में बाकी बचे तीन स्पॉट पर कौन से सुपरस्टार्स क्वालिफाई कर पाते हैं।
एजे स्टाइल्स, कीथ ली, ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेमस रॉ मेंस टीम में जगह बना चुके हैं जबकि इस टीम में एक सुपरस्टार की जगह अभी भी खाली है। इसी तरह स्मैकडाउन मेंस टीम में केविन ओवेंस, जे उसो, किंग कॉर्बिन और सैथ राॅलिंस जगह बना चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो स्मैकडाउन मेंस टीम के फाइनल मेंबर हो सकते हैं।
5- WWE सुपरस्टार चैड गेबल को टीम स्मैकडाउन में शामिल किया जा सकता है
चैड गेबल को हाल ही में शॉर्टी जी नाम के खराब गिमिक से छुटकारा मिला है और अब वह शानदार प्रदर्शन के जरिए अपर मिड कार्ड में जगह बना सकते हैं। चैड गेबल रोप्स के बीच काफी शानदार हैं और उनकी पर्सानिलिटी भी काफी अच्छी है। गौर करने वाली बात यह है कि गेबल को पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन टीम में जगह मिली थी इसलिए गेबल के बजाए दूसरे सुपरस्टार्स के टीम स्मैकडाउन में जगह बनाने की संभावना काफी ज्यादा है।
ये भी पढ़ें: WWE में साल 2020 में 5 चीजें जो बिल्कुल साल 2010 जैसी है
हालांकि, हाल ही में जिस तरह गेबल को अपना पुराना रूप वापस मिला है, उन्हें एक बार फिर टीम स्मैकडाउन में शामिल किया जा सकता है।
Ex4-.WWE सुपरस्टार मर्फी भी सैथ राॅलिंस की तरह टीम स्मैकडाउन में जगह बना सकते है
WWE स्मैकडाउन के हालिया एपिसोड में मर्फी ने सैथ राॅलिंस के टीम में वापसी की और उन्होंने क्वालिफाइंग मैच के दौरान ओटिस का ध्यान भटकाकर रॉलिंस को सर्वाइवर सीरीज टीम में क्वालिफाई करने में अहम भूमिका निभाई।
अब जबकि, मर्फी एक बार फिर रॉलिंस के साथ आ चुके हैं, अगर अगले हफ्ते स्मैकडाउन में मर्फी को क्वालिफाइंग मैच में लड़ने का मौका मिलता है तो सैथ उन्हें मैच जिताने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि उनकी ही तरह मर्फी भी सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन के क्वालिफाई कर सके।
3- लार्स सुलिवन WWW स्मैकडाउन टीम में शामिल हो सकते हैं
लार्स सुलिवन एक ऐसे WWE सुपरस्टार है जो टीम के रूप में लड़ना पसंद नही करते। हालांकि, जिस तरह पिछले कुछ समय में उन्हें पुश दिया गया, इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि उन्हें टीम स्मैकडाउन में शामिल किया जा सकता है।
अगर लार्स सुलिवन को टीम स्मैकडाउन में शामिल किया जाता है तो सर्वाइवर सीरीज 2020 में टीम रॉ के ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनका ड्रीम एनकाउंटर देखने को मिलेगा।
2- डॉमिनिक WWE स्मैकडाउन टीम में शामिल होंगे?
स्मैकडाउन मेंस टीम में हील WWE सुपरस्टार्स की भरमार है और यही कारण है कि टीम में संतुलन लाने के लिए डॉमिनिक को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, डॉमिनिक को टीम में शामिल करने से स्मैकडाउन को नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि डॉमिनिक शायद ही स्मैकडाउन मेंस टीम में क्वालिफाई कर चुके सैथ राॅलिंस के साथ मिलकर काम करना चाहेंगे।
डॉमिनिक के पिता रे मिस्टीरियो स्मैकडाउन के हालिया एपिसोड में किंग कॉर्बिन के खिलाफ मैच हारने के सर्वाइवर सीरीज के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए थे। अगर डॉमिनिक को क्वालिफाइंग मैच में लड़ने का मौका मिलता है तो वह यह मैच जीतकर स्मैकडाउन मेंस टीम में जगह बनाना चाहेंगे।
1- WWE सुपरस्टार बिग ई टीम स्मैकडाउन में शामिल हो सकते हैं
WWE ड्राफ्ट में न्यू डे से अलग होने के बाद से ही बिग ई को स्मैकडाउन में ज्यादा मौके नहीं दिए गए हैंं। अगर WWE सर्वाइवर सीरीज में मेंस स्मैकडाउन टीम को जीत के लिए बुक करना चाहती है तो बिग ई को टीम स्मैकडाउन का फाइनल मेंबर चुना जाना चाहिए।
बिग ई काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और अगर सर्वाइवर सीरीज में वह अपनी टीम की ओर से अकेले सुपरस्टार भी बचते हैं तो वह अकेले भी अपनी टीम को जिताने का माद्दा रखते हैं।