WWE Survivor Series 2020 के शुरू होने में दो हफ्ते ही रह गए हैं और WWE के दोनो ब्रांड रॉ & स्मैकडाउन सुप्रीमैसी की लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं। इस इवेंट के लिए मेन & विमेंस टीम में सुपरस्टार्स को शामिल करने के लिए रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही ब्रांड्स में कई क्वालिफाइंग मैच देखने को मिले थे।ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिससे WWE Survivor Series 2020 में द अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल को बुक कर सकती है रॉ सर्वाइवर सीरीज विमेंस टीम के सभी सदस्य चुने जा चुके हैं जबकि स्मैकडाउन विमेंस टीम में अभी तक रूबी रायट और बियांका ब्लेयर ही जगह बना पाई है। यह देखना रोचक होगा कि स्मैकडाउन विमेंस टीम में बाकी बचे तीन स्पॉट पर कौन से सुपरस्टार्स क्वालिफाई कर पाते हैं।For the greater good... @WWERollins has qualified for #SmackDown’s Men’s #SurvivorSeries team! pic.twitter.com/0o0R55Xuob— WWE India (@WWEIndia) November 7, 2020एजे स्टाइल्स, कीथ ली, ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेमस रॉ मेंस टीम में जगह बना चुके हैं जबकि इस टीम में एक सुपरस्टार की जगह अभी भी खाली है। इसी तरह स्मैकडाउन मेंस टीम में केविन ओवेंस, जे उसो, किंग कॉर्बिन और सैथ राॅलिंस जगह बना चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो स्मैकडाउन मेंस टीम के फाइनल मेंबर हो सकते हैं।5- WWE सुपरस्टार चैड गेबल को टीम स्मैकडाउन में शामिल किया जा सकता हैSo say goodnight to the short guy! The last time you’re gonna see a short guy like this again, let me tell you. ⁣⁣#HisNameIsGable pic.twitter.com/HMDfwMIxA9— Chad Gable (@WWEGable) October 24, 2020चैड गेबल को हाल ही में शॉर्टी जी नाम के खराब गिमिक से छुटकारा मिला है और अब वह शानदार प्रदर्शन के जरिए अपर मिड कार्ड में जगह बना सकते हैं। चैड गेबल रोप्स के बीच काफी शानदार हैं और उनकी पर्सानिलिटी भी काफी अच्छी है। गौर करने वाली बात यह है कि गेबल को पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन टीम में जगह मिली थी इसलिए गेबल के बजाए दूसरे सुपरस्टार्स के टीम स्मैकडाउन में जगह बनाने की संभावना काफी ज्यादा है।ये भी पढ़ें: WWE में साल 2020 में 5 चीजें जो बिल्कुल साल 2010 जैसी हैहालांकि, हाल ही में जिस तरह गेबल को अपना पुराना रूप वापस मिला है, उन्हें एक बार फिर टीम स्मैकडाउन में शामिल किया जा सकता है।