WWE में साल 2020 में 5 चीजें जो बिल्कुल साल 2010 जैसी है

साल 2010 की तरह रैंडी ऑर्टन वर्तमान समय में भी WWE चैंपियन हैं।
साल 2010 की तरह रैंडी ऑर्टन वर्तमान समय में भी WWE चैंपियन हैं।

WWE एक ऐसी रेसलिंग कंपनी है जहां कुछ समय के भीतर ही काफी बदलाव देखने को मिलता है। देखा जाए तो WWE का वर्तमान रोस्टर एक साल पहले के रोस्टर से बिलकुल अलग है। ऐसा इसलिए है क्योंकि WWE ने अप्रैल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया था।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE Survivor Series 2020 में जरूर होनी चाहिए

इस वक्त रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियन), रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियन), असुका (रॉ विमेंस चैंपियन) और साशा बैंक्स (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन) के पास वर्ल्ड चैंपियनशिप मौजूद है। हालांकि, एक साल पहले ये चैंपियनशिप क्रमश: ब्रॉक लैसनर, द फीन्ड, बैकी लिंच और बेली के पास मौजूद थी।

भले ही, WWE में रोस्टर सहित काफी चीजों मे बदलाव आ चुका है लेकिन कुछ मामलों में वर्तमान WWE बिलकुल 2010 के WWE जैसी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो साल 2020 में WWE में बिल्कुल साल 2010 जैसी है।

5- द रॉक WWE में इन-रिंग वापसी के संकेत दे रहे हैं

youtube-cover

हॉलीवुड स्टार द रॉक के साल 2004 के बाद से WWE में कोई भी मैच नहीं लड़ने के बाद साल 2010 में कंपनी में उनकी वापसी की अटकलें लगने लगी थी। हुआ भी कुछ ऐसा ही था और रॉक ने साल 2011 में कंपनी में वापसी करने के बाद अगले दो सालों तक WWE में जॉन सीना और सीएम पंक के साथ फ्यूड किया था।

ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 2 सुपरस्टार्स जो फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया

वर्तमान समय में एक बार फिर द रॉक के वापसी की खबरें तेज हो गई और ऐसा लग रहा है कि वह एक बार फिर रिंग में वापसी कर मैच लड़ सकते हैं। आपको बता देंं, द रॉक ने सितंबर 2020 में अपने यूट्यूब चैनल पर कजिन रोमन रेंस का सामना करने की इच्छा जताई थी।

4- द मिज WWE मनी इन द बैंक होल्डर हैं

youtube-cover

साल 2010 में द मिज अपने WWE करियर में पहली बार चैंपियन बने थे। हालांकि, अनुभव की कमी होने की वजह से ऐसा लग रहा था कि मिज उस वक्त अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नही कर पाएंगे। हालांकि, मिज ने कॉन्ट्रैक्ट जीतने के 5 महीने बाद WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन पर कैश इन करते हुए सबको गलत साबित कर दिया।

वर्तमान समय में मिज एक बार फिर मनी इन द बैंक होल्डर है और हैरानी की बात यह है कि रैंडी ऑर्टन भी इस वक्त WWE चैंपियन हैं। हम उम्मीद करेंगे कि मिज एक बार फिर ऑर्टन पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर इतिहास को दोहराएंगे।

3- WWE टैग टीम चैपियंस

youtube-cover

साल 2010 में WWE ने टैग टीम चैंपियनशिप ऐसे सुपरस्टार्स को सौंपी थी जो टैग टीम डिवीजन का हिस्सा नहीं थे। उदाहरण के लिए, ड्रू मैकइंटायर & कोडी रोड्स ने 35 दिनों के लिए टैग टीम टाइटल को अपने पास रखा था जबकि डेविड ओटूंगा & जॉन सीना एक दिन के लिए चैंपियन बने थे।

वर्तमान समय में भी विमेंस टैग टीम डिवीजन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। वर्तमान विमेंस टैग टीम चैपियंस नाया जैक्स & शायना बैजलर टैग टीम डिवीजन का हिस्सा नहीं थे। इसके अलावा विमेंस टैग टीम डिवीजन में कई अजीब जोड़ियां बनी हुई है।

उदाहरण के लिए, हाल ही में बिली के से अलग होने वाली पेय्टन रॉयस की जोड़ी अचानक ही लेसी इवांस के साथ बना दी गई़। इसके अलावा सोन्या डेविल से अलग हुई मैंडी रोज की जोड़ी डैना ब्रूक के साथ बना दी गई है।

2- डेनियल ब्रायन WWE में मिड कार्ड टाइटल को टारगेट कर रहे हैं

youtube-cover

साल 2010 WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन के लिए काफी कठिन साल साबित हुआ था जहां रिंग एनाउंसर जस्टिन रॉबर्ट्स को टाई से चोक करने के कारण ब्रायन को WWE से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। हालांकि, डेनियल ब्रायन ने दमदार वापसी करते हुए अपने करियर में पहली बार यूएस टाइटल को अपने नाम किया था।

साल 2020 के शुरूआत में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले डेनियल ब्रायन एक बार फिर साल 2010 की तरह मिड कार्ड टाइटल को टारगेट कर रहे हैं। ब्रायन को दो मौकों पर एजे स्टाइल्स & सैमी जेन के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल चुका है। हालांकि, इन दोनों बार हारने के बावजूद ब्रायन अभी भी इस टाइटल को टारगेट कर रहे हैं।

1- रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियन हैं

youtube-cover

सितंबर 2010 में रैंडी ऑर्टन नाईट ऑफ चैंपियंस में क्रिस जैरिको, ऐज, शेमस, जॉन सीना और वेड बैरेट को हराकर WWE चैंपियन बने थे। ऑर्टन के चैंपियन बनने के 64 दिन बाद द मिज ने अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।

वर्तमान समय में मिज एक बार फिर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस होल्डर है और अब देखना यह है कि द मिज यह कारनामा दोबारा दोहरा पाते हैं या नहीं।

Quick Links