WWE एक ऐसी रेसलिंग कंपनी है जहां कुछ समय के भीतर ही काफी बदलाव देखने को मिलता है। देखा जाए तो WWE का वर्तमान रोस्टर एक साल पहले के रोस्टर से बिलकुल अलग है। ऐसा इसलिए है क्योंकि WWE ने अप्रैल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया था।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE Survivor Series 2020 में जरूर होनी चाहिए
इस वक्त रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियन), रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियन), असुका (रॉ विमेंस चैंपियन) और साशा बैंक्स (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन) के पास वर्ल्ड चैंपियनशिप मौजूद है। हालांकि, एक साल पहले ये चैंपियनशिप क्रमश: ब्रॉक लैसनर, द फीन्ड, बैकी लिंच और बेली के पास मौजूद थी।
भले ही, WWE में रोस्टर सहित काफी चीजों मे बदलाव आ चुका है लेकिन कुछ मामलों में वर्तमान WWE बिलकुल 2010 के WWE जैसी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो साल 2020 में WWE में बिल्कुल साल 2010 जैसी है।
5- द रॉक WWE में इन-रिंग वापसी के संकेत दे रहे हैं
हॉलीवुड स्टार द रॉक के साल 2004 के बाद से WWE में कोई भी मैच नहीं लड़ने के बाद साल 2010 में कंपनी में उनकी वापसी की अटकलें लगने लगी थी। हुआ भी कुछ ऐसा ही था और रॉक ने साल 2011 में कंपनी में वापसी करने के बाद अगले दो सालों तक WWE में जॉन सीना और सीएम पंक के साथ फ्यूड किया था।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 2 सुपरस्टार्स जो फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया
वर्तमान समय में एक बार फिर द रॉक के वापसी की खबरें तेज हो गई और ऐसा लग रहा है कि वह एक बार फिर रिंग में वापसी कर मैच लड़ सकते हैं। आपको बता देंं, द रॉक ने सितंबर 2020 में अपने यूट्यूब चैनल पर कजिन रोमन रेंस का सामना करने की इच्छा जताई थी।