WWE Survivor Series 2020 का आयोजन ऑरलैंडो, फ्लोरिडा के एम्बे सेंटर मे होने जा रहा है और खास बात यह है कि इस साल सर्वाइवर सीरीज में द अंडरटेकर के WWE में 30 साल पूरे होने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 2 सुपरस्टार्स जो फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया
इस साल सर्वाइवर सीरीज में भी ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई जारी रहेगी और इसके अलावा सर्वाइवर सीरीज 2020 में फिनोम के शानदार करियर का जश्न मनाया जाएगा। हालांकि, पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में दबदबा बनाने वाली NXT इस साल इवेंट का हिस्सा नही होगी।
अगर सर्वाइवर सीरीज 2020 के मैच कार्ड की बात की जाए तो यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का मुकाबला WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेन का मुकाबला यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले और रॉ विमेंस चैंपियन असुका का मुकाबला स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स से होने जा रहा है।
इसके अलावा इस इवेंट में ट्रेडिशनल 5-ऑन-5 मैच एलिमिनेशन मैच भी देखने को मिलने वाला है। WWE अपने इस बड़े इवेंट को यादगार बनाना चाहेगी और ऐसा करने के लिए WWE को अपने सुपरस्टार्स की बुकिंग सही तरह करनी होगी। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो सर्वाइवर सीरीज 2020 में जरूर होनी चाहिए।
5- WWE Survivor Series 2020 में ब्रदर ऑफ डिस्ट्रक्शन का रीयूनियन
सर्वाइवर सीरीज 2020 में द अंडरटेकर के आने की खबर है। यह बात तो पक्की है कि इस पीपीवी में वह किसी मैच का हिस्सा नही होंगे लेकिन वह प्रोमो कट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो NXT रेसलर्स के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं
अगर इस प्रोमो के दौरान द रेट्रिब्यूशन आकर फिनोम पर हमला कर दे और इसके बाद केन वापसी कर अंडरटेकर के साथ मिलकर रेट्रिब्यूशन के सभी सुपरस्टार्स को धाराशाई कर दे।
फिनोम के WWE में 30 साल पूरे का जश्न इससे बेहतर तरीके से नही मनाया जा सकता और फैंस को द अंडरटेकर & केन का रीयूनियन देखने मे काफी मजा आएगा।
4- द फीन्ड ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच के विजेता पर हमला करे
द फीन्ड WWE यूनिवर्सल चैंपियन गंवाने के बाद से ही किसी बड़े फ्यूड का हिस्सा नही हैं। द फीन्ड को अभी तक WWE सर्वाइवर सीरीज के मैच कार्ड में शामिल नही किया गया और संभावना है कि इस पीपीवी में वह किसी मैच का हिस्सा नही होंगे।
द फीन्ड जैसे सुपरस्टार को सर्वाइवर सीरीज से बाहर रखना ठीक नही होगा और अगर वह ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच के विजेता पर हमला करते हैं तो यह चीज सर्वाइवर सीरीज 2020 के सबसे यादगार पलों में से एक बन जाएगी।
3- रोमन रेंस WWE Survivor Series 2020 में रैंडी ऑर्टन को हराएंं
सर्वाइवर सीरीज 2020 में रोमन रेंस चैपिंयन vs चैंपियन मुकाबले में रैंडी ऑर्टन का सामना करने जा रहे हैं और ये दोनों ही सुपरस्टार्स यह मैच जीतकर अपने ब्रांड को बढ़त दिलाना चाहेंगे।
रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन दोनों ही प्रोटेक्टेड सुपरस्टार हैं और इस मैच में हारने वाले सुपरस्टार का मोमेंटम समाप्त हो सकता है। हालांकि, द बिग डॉग कोजीत की सख्त जरुरत है और हम उम्मीद करेंगे कि रोमन इस मैच में ऑर्टन को हराकर अपना दबदबा स्थापित करें।
2- द मिज WWE Survivor Series 2020 में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करें
द मिज ने WWE हैल इन ए सैल में ओटिस को हराकर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता था। द मिज ने जब पहली बार मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता था तो उस वक्त वह ऑर्टन को पिन करके WWE चैंपियन बने थे।
इस हफ्ते राॅ में मिज ने ऑर्टन पर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की कोशिश की थी लेकिन पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें रोक दिया था। हम उम्मीद करेंगे कि सर्वाइवर सीरीज 2020 में मिज आखिरकार ऑर्टन पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए चैंपियन बनेंगे।
1- WWE Survivor Series 2020 में टीम स्मैकडाउन की जीत हो
साल 2016 में ब्रांड स्पिल्ट होने के बाद से ही WWE सर्वाइवर में ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई शुरू हो गई। साल 2017 और 2018 सर्वाइवर सीरीज में रॉ की टीम स्मैकडाउन को हराने में कामयाब रही थी जबकि साल 2019 में टीम NXT का दबदबा देखने को मिला था।
हम उम्मीद करेंगे कि इस साल ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई में टीम स्मैकडाउन की जीत हो।