पिछले साल WWE सर्वाइवर सीरीज में NXT ने न सिर्फ डेब्यू किया बल्कि इस इवेंट को जीतकर इस ब्रांड ने सभी को हैरान कर दिया। WWE फैंस को उम्मीद थी कि इस पीपीवी में NXT जरूर कुछ मैच अपने नाम करेगी लेकिन यह चीज किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि WWE NXT ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई जीत जाएगी।ये भी पढ़ें: 5 WWE विमेंस सुपरस्टार जो Survivor Series 2020 में टीम RAW में लाना की जगह ले सकती हैंसर्वाइवर सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद से ही रेसलिंग इंडस्ट्री में NXT सुपरस्टार का कद काफी बढ़ गया है और ब्लैक & गोल्ड ब्रांड के सुपरस्टार्स पहले से कई ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं। यही कारण है कि मेन रोस्टर के कुछ बड़े WWE सुपरस्टार्स भी NXT टैलेंट्स के साथ मैच लड़ना चाहते हैं।इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो NXT टैलेंट्स के साथ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं लेकिन इस बात का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है कि ये ड्रीम मैच हमें कब देखने को मिलेंगे।5- रिया रिप्ली का सामना करना चाहती है पूर्व WWE रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजीरोंडा राउजीरेसलमेनिया 35 में बैकी लिंच के हाथों अपना टाइटल हारने के बाद से ही रोंडा राउजी WWE में दिखाई नहीं दी हैं। WWE में रोंडा राउजी को अभी भी कई ड्रीम मैच लड़ना अभी बाकी है और खुद रोंडा एक NXT सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं।ये भी पढ़ें: साल 2020 में WWE में लड़े गए 5 सबसे बेहतरीन सिनेमैटिक मैचआफ्टर द बेल में कोरी ग्रेव्स को दिए इंटरव्यू में रोंडा राउजी ने खुलासा किया था कि वह NXT सुपरस्टार रिया रिप्ली का सामना करना चाहती है।#AfterTheBell gets ROWDY tomorrow!Find out what @RondaRousey thinks of @MsCharlotteWWE's #RoyalRumble win on an ALL-NEW episode of @AfterTheBellWWE with @WWEGraves!FULL VIDEO: https://t.co/IV1N0yBwFI⬇️ 🎧: https://t.co/zzAW52Own6 pic.twitter.com/jMB95ku5K8— WWE (@WWE) January 29, 2020इस इंटरव्यू के दौरान रोंडा ने रिया रिप्ली की तारीफ करते हुए कहा कि रिया NXT में काफी अच्छा काम कर रही है और वह उनका सामना करना पसंद करेगी। गौरतलब है कि स्पोर्ट बाइबल को दिए इंटरव्यू में रिया रिप्ली भी रोंडा राउजी ने भी इस मैच के लिए हामी भर दी है।यह काफी शानदार मैच साबित हो सकता है और अब देखना यह है कि रिया रिप्ली का सामना करने के लिए रोंडा राउजी कब तक WWE में वापसी करने का फैसला लेती है।