WWE रॉ के हालिया एपिसोड में नाया जैक्स ने लाना को एकतरफा मैच में हराया। हालांकि, लाना सर्वाइवर सीरीज 2020 में होने जा रहे 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच के लिए टीम रॉ में जगह बना चुकी है लेकिन ऐसा लग रहा है कि नाया जैक्स और शायना बैजलर उन्हें टीम में देखना नही चाहती है। इसलिए संभावना है कि जल्द ही टीम रॉ में बदलाव करते हुए किसी दूसरे विमेंस सुपरस्टार को लाना की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। ये भी पढ़ें: साल 2020 में WWE में लड़े गए 5 सबसे बेहतरीन सिनेमैटिक मैचDominant victory by @NiaJaxWWE ... but isn't she forgetting something? #WWERaw pic.twitter.com/oKXJvjEtuz— WWE (@WWE) November 3, 2020नाया जैक्स, शायना बैजलर, लाना के अलावा डैना ब्रूक और मैंडी रोज टीम रॉ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है लेकिन संभावना है कि लाना को टीम रॉ से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 विमेंस सुपरस्टार का जिक्र करने वाले हैं जो सर्वाइवर सीरीज 2020 में टीम रॉ में लाना की जगह ले सकते हैं।5- WWE की दिग्गज सुपरस्टार मिकी जेम्सI love Halloween. Or any reason to play dress up really. Happy All Hallows’ Eve... 💀🎃 👻 https://t.co/skBz2LNTiq— Mickie James~Aldis (@MickieJames) October 30, 2020मिकी जेम्स उन कुछ सुपरस्टार्स में शामिल हैं जो सर्वाइवर सीरीज में 5 या 5 से अधिक मैच लड़ने के बाद भी अजेय रहे हैं। इस विमेंस सुपरस्टार ने सर्वाइवर सीरीज 2006 में लिटा को हराते हुए WWE विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था और इस मैच के बाद लिटा का WWE में रन समाप्त हो गया। इसके अलावा जेम्स को ट्रेडिशनल सर्वाइवर सीरीज मैच में भी काफी महारत मौजूद है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Survivor Series में टीम Raw के आखिरी मेंबर हो सकते हैंWWE ड्राफ्ट 2020 में मिकी जेम्स को किसी भी ब्रांड में शामिल नहीं किया गया था लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो इंजरी से उबरने के बाद रॉ में उनकी वापसी हो सकती है। आपको बता दें, मिकी जेम्स की नाक टूट गई थी लेकिन उनकी चोट ज्यादा गंभीर नही है और आने वाले कुछ हफ्तों में उनकी वापसी हो सकती है। इसलिए संभावना है कि वह रोड टू सर्वाइवर सीरीज 2020 के दौरान वापसी कर लाना की जगह ले सकती है।