WWE रॉ के हालिया एपिसोड में नाया जैक्स ने लाना को एकतरफा मैच में हराया। हालांकि, लाना सर्वाइवर सीरीज 2020 में होने जा रहे 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच के लिए टीम रॉ में जगह बना चुकी है लेकिन ऐसा लग रहा है कि नाया जैक्स और शायना बैजलर उन्हें टीम में देखना नही चाहती है। इसलिए संभावना है कि जल्द ही टीम रॉ में बदलाव करते हुए किसी दूसरे विमेंस सुपरस्टार को लाना की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: साल 2020 में WWE में लड़े गए 5 सबसे बेहतरीन सिनेमैटिक मैच
नाया जैक्स, शायना बैजलर, लाना के अलावा डैना ब्रूक और मैंडी रोज टीम रॉ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है लेकिन संभावना है कि लाना को टीम रॉ से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 विमेंस सुपरस्टार का जिक्र करने वाले हैं जो सर्वाइवर सीरीज 2020 में टीम रॉ में लाना की जगह ले सकते हैं।
5- WWE की दिग्गज सुपरस्टार मिकी जेम्स
मिकी जेम्स उन कुछ सुपरस्टार्स में शामिल हैं जो सर्वाइवर सीरीज में 5 या 5 से अधिक मैच लड़ने के बाद भी अजेय रहे हैं। इस विमेंस सुपरस्टार ने सर्वाइवर सीरीज 2006 में लिटा को हराते हुए WWE विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था और इस मैच के बाद लिटा का WWE में रन समाप्त हो गया। इसके अलावा जेम्स को ट्रेडिशनल सर्वाइवर सीरीज मैच में भी काफी महारत मौजूद है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Survivor Series में टीम Raw के आखिरी मेंबर हो सकते हैं
WWE ड्राफ्ट 2020 में मिकी जेम्स को किसी भी ब्रांड में शामिल नहीं किया गया था लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो इंजरी से उबरने के बाद रॉ में उनकी वापसी हो सकती है। आपको बता दें, मिकी जेम्स की नाक टूट गई थी लेकिन उनकी चोट ज्यादा गंभीर नही है और आने वाले कुछ हफ्तों में उनकी वापसी हो सकती है। इसलिए संभावना है कि वह रोड टू सर्वाइवर सीरीज 2020 के दौरान वापसी कर लाना की जगह ले सकती है।
4- पूर्व WWE विमेंस टैग टीम चैपियंस निकी क्रॉस
2 बार की WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन रही निकी क्रॉस अब तक टॉप सिंगल टाइटल जीतने में नाकाम रही है़। इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस के ब्रे वायट के टीम में शामिल होने के बाद क्रॉस अकेली हो गई थी और मेन रोस्टर में इस वक्त उन्हें नया राह तलाशने की जरूरत है।
लाना ने जिस फेटल फोर वे मैच को जीतकर टीम रॉ में जगह बनाई थी, निकी क्रॉस भी इस मैच का हिस्सा थी। सर्वाइवर सीरीज 2020 में लाना की जगह निकी क्रॉस को टीम रॉ में शामिल कर उन्हें पुश दिया जा सकता है।
3- WWE विमेंस सुपरस्टार लेसी इवांस
लेसी इवांस भी निकी क्रॉस की तरह उस फेटल फोर वे मैच का हिस्सा थी जिसे लाना ने जीता था। टीम रॉ में लाना की जगह लेने के लिए लेसी इवांस पहली पसंद नहीं है। हालांकि, इस वक्त लाना को एक बेबीफेस के रूप में सहानुभूति की जरूरत है इसलिए अगर इवांस उनकी जगह टीम रॉ में शामिल होती है तो लाना को फैंस का सपोर्ट मिलेगा।
2- WWE सुपरस्टार पेय्टन रॉयस
पेय्टन रॉयस अपने WWE करियर में एक बड़ी टैग टीम स्टार बनकर उभरी है और सर्वाइवर सीरीज में वह टीम रॉ में जगह बनाना डिजर्व करती है। रिपोर्ट्स की माने तो WWE के बड़े अधिकारी पेय्टन के काम और बैकस्टेज उनके एटीट्यूड से काफी प्रभावित हैं इसलिए संभावना है कि कंपनी पेय्टन को बड़ा पुश देते हुए उन्हें लाना की जगह टीम रॉ में शामिल किया जा सकता है।
1- पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर
शायना बैजलर और नाया जैक्स इस वक्त टीम रॉ की को-लीडर बनी हुई है लेकिन सर्वाइवर सीरीज में रॉ विमेंस टीम को एक ही लीडर की जरूरत होगी जो उन्हें अच्छे से लीड कर सके। WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक शार्लेट फ्लेयर अगर रोड टू सर्वाइवर सीरीज के दौरान वापसी करती है तो लीडर की जिम्मेदारी वह अपने ऊपर ले सकती है।
शार्लेट फ्लेयर की कुछ ही महीनों पहले सर्जरी हुई थी और वह बड़ी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है। वैसे भी, शार्लेट फ्लेयर, लाना से हर मामले में बेहतर है और टीम रॉ में लाना की जगह लेने के लिए वह सबसे बड़ी दावेदार है।