WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 का वक्त धीरे-धीरे नजदीक आता जा रहा है और WWE के दोनों ब्रांड्स रॉ & स्मैकडाउन की टीमें इस बड़े पीपीवी के लिए तैयारियों में वयस्त है। स्मैकडाउन की ओर से केविन ओवेंस और जे उसो सर्वाइवर सीरीज मेंस टीम में जगह बना चुके हैं जबकि सर्वाइवर सीरीज विमेंस टीम में अभी तक बियांका ब्लेयर ही जगह बना पाई है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस की टीम में शामिल हो सकते हैं
वहीं, अगर रॉ सर्वाइवर सीरीज विमेंस टीम की बात करे तो मैंडी रोज, नाया जैक्स, डैना ब्रूक, लाना और शायना बैजलर इस टीम में शामिल हो चुकी है। हालांकि, नाया जैक्स, लाना को टीम में देखना नही चाहती है इसलिए संभावना है कि लाना की जगह किसी दूसरे विमेंस सुपरस्टार को टीम में शामिल किया जा सकता है।
अगर रॉ सर्वाइवर सीरीज मेंस टीम की बात करे तो ब्रॉन स्ट्रोमैन, कीथ ली, एजे स्टाइल्स और शेमस इस टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं जबकि इस टीम में एक और सुपरस्टार को चुना जाना अभी बाकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो टीम रॉ के आखिरी मेंबर हो सकते हैं।
5- WWE सुपरस्टार रिकोशे
रिकोशे अपने हाई फ्लाइंग मूव्स की वजह से फैंस के बीच खासे लोकप्रिय है और सर्वाइवर सीरीज में वह टीम रॉ के लिए वह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। रिकोशे इस हफ्ते राॅ में टकर जैसे ताकतवर सुपरस्टार को आसानी से हरा दिया और मैच खत्म होने के बाद उन्होंने रेट्रीब्यूशन के मेंबर्स का जिस तरह सामना किया, वह तारीफ के योग्य है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE Survivor Series 2020 में टीम स्मैकडाउन का हिस्सा बन सकते हैं
टीम रॉ में पहले से ही ब्रॉन स्ट्रोमैन और कीथ ली जैसे ताकतवर सुपरस्टार्स मौजूद हैं और अगर रिकोशे इस टीम में शामिल होते हैं तो न सिर्फ रेड ब्रांड में उनका कद बढ़ेगा बल्कि अपनी फुर्ती से सर्वाइवर सीरीज में वह अपनी टीम को बढ़त दिला सकते हैं।