WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 का वक्त धीरे-धीरे नजदीक आता जा रहा है और WWE के दोनों ब्रांड्स रॉ & स्मैकडाउन की टीमें इस बड़े पीपीवी के लिए तैयारियों में वयस्त है। स्मैकडाउन की ओर से केविन ओवेंस और जे उसो सर्वाइवर सीरीज मेंस टीम में जगह बना चुके हैं जबकि सर्वाइवर सीरीज विमेंस टीम में अभी तक बियांका ब्लेयर ही जगह बना पाई है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस की टीम में शामिल हो सकते हैं
वहीं, अगर रॉ सर्वाइवर सीरीज विमेंस टीम की बात करे तो मैंडी रोज, नाया जैक्स, डैना ब्रूक, लाना और शायना बैजलर इस टीम में शामिल हो चुकी है। हालांकि, नाया जैक्स, लाना को टीम में देखना नही चाहती है इसलिए संभावना है कि लाना की जगह किसी दूसरे विमेंस सुपरस्टार को टीम में शामिल किया जा सकता है।
अगर रॉ सर्वाइवर सीरीज मेंस टीम की बात करे तो ब्रॉन स्ट्रोमैन, कीथ ली, एजे स्टाइल्स और शेमस इस टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं जबकि इस टीम में एक और सुपरस्टार को चुना जाना अभी बाकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो टीम रॉ के आखिरी मेंबर हो सकते हैं।
5- WWE सुपरस्टार रिकोशे
रिकोशे अपने हाई फ्लाइंग मूव्स की वजह से फैंस के बीच खासे लोकप्रिय है और सर्वाइवर सीरीज में वह टीम रॉ के लिए वह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। रिकोशे इस हफ्ते राॅ में टकर जैसे ताकतवर सुपरस्टार को आसानी से हरा दिया और मैच खत्म होने के बाद उन्होंने रेट्रीब्यूशन के मेंबर्स का जिस तरह सामना किया, वह तारीफ के योग्य है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE Survivor Series 2020 में टीम स्मैकडाउन का हिस्सा बन सकते हैं
टीम रॉ में पहले से ही ब्रॉन स्ट्रोमैन और कीथ ली जैसे ताकतवर सुपरस्टार्स मौजूद हैं और अगर रिकोशे इस टीम में शामिल होते हैं तो न सिर्फ रेड ब्रांड में उनका कद बढ़ेगा बल्कि अपनी फुर्ती से सर्वाइवर सीरीज में वह अपनी टीम को बढ़त दिला सकते हैं।
4- क्या WWE सुपरस्टार इलायस टीम रॉ का हिस्सा बनेंगे?
WWE ड्राफ्ट में इलायस को रॉ का हिस्सा बनाया गया था। रेड ब्रांड में आने के बाद वह जैफ हार्डी के साथ फ्यूड में शामिल थे और इस फ्यूड के दौरान वह बार-बार अपने ऊपर हुए हमले का जिम्मेदार जैफ को ठहराते रहे। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते राॅ में इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड समाप्त हो चुका है और अब इलायस WWE में कुछ बड़ा करने की सोच रहे हैं।
WWE द्वारा भी इलायस को पुश देने की खबर थी और उन्हें टीम रॉ में शामिल करना पुश देने का अच्छा तरीका हो सकता है।
3- क्या WWE सुपरस्टार एंजल गार्जा टीम रॉ के आखिरी सदस्य बनेंगे?
जेलिना वेगा पिछले कुछ समय पहले तक एंड्राडे & एंजल गार्जा की मैनेजर हुआ करती थी। हालांकि, एंड्राडे और एंजल गार्जा के बीच लगातार हो रहे झगड़े से तंग आकर जेलिना ने इन दोनों सुपरस्टार्स से अलग हो गई। अब जबकि एंजल गार्जा किसी टीम का हिस्सा नही हैं, उनके लिए टीम रॉ को ज्वाइन करना सही कदम होगा।
2- WWE सुपरस्टार द मिज
द मिज हाल ही में संपन्न हुए WWE ड्राफ्ट में रॉ का हिस्सा बने थे और रॉ का हिस्सा बनने के कुछ समय बाद उन्होंने हैल इन ए सेल पीपीवी में ओटिस को हराकर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस पर कब्जा किया था। मिज पिछले साल सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा नही थे जबकि साल 2018 में उन्होंने सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन का नेतृत्व किया था जहां उनकी टीम को करारी हार झेलनी पड़ी थी।
इस साल सर्वाइवर सीरीज में मिज को टीम रॉ का आखिरी सदस्य चुना जा सकता है और इसके साथ ही, संभावना यह भी है इस पीपीवी के अंत में मिज, रैंडी ऑर्टन पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर नए WWE चैंपियन बन सकते हैं।
1- पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर साल 2020 में रॉ के सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर उभरे हैं, हालांकि, हैल इन ए सैल में रैंडी ऑर्टन के हाथों अपनी WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद से ही मैकइंटायर किसी खास स्टोरीलाइन का हिस्सा नही हैं। पूर्व WWE चैंपियन मैकइंटायर फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं और उनके टीम रॉ में शामिल होने की संभावना सबसे ज्यादा है।
अगर मैकइंटायर टीम रॉ में शामिल होते हैं तो इससे न सिर्फ टीम रॉ की स्टार पावर बढ़ेगी और साथ ही, टीम रॉ के लिए टीम स्मैकडाउन को हराना आसान हो जाएगा।