WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 एकदम करीब आ चुका है और यह साल का वह समय है जब WWE के दोनों टॉप शो खुद को बेहतर ब्रांड साबित करने के लिए एक-दूसरे से भिड़ते हैं। सर्वाइवर सीरीज का 34वां संस्करण कई मायनों में खास होने वाला है क्योंकि कंपनी द अंडरटेकर के WWE में 30 साल पूरे होने का जश्न मनाने वाली है।ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज ने हाल ही में रेसलिंग से रिटायरमेंट लेने वाली 28 साल के पूर्व AEW सुपरस्टार को लेकर दी प्रतिक्रियाहमेशा की तरह WWE अपने इस बड़े इवेंट के लिए कई बड़े मैचों की घोषणा कर चुकी है। ट्राइबल चीफ रोमन रेंस इस पीपीवी में रैंडी ऑर्टन का सामना करने जा रहे हैं। इस साल ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच काफी धमाकेदार होने वाला है और रेड ब्रांड पहले ही ब्रॉन स्ट्रोमैन, कीथ ली, शेमस और एजे स्टाइल्स जैसे बेहतरीन सुपरस्टार्स को अपने टीम का हिस्सा बना चुकी है।Who should be Team #WWERaw's fifth member joining @RealKeithLee @WWESheamus @AJStylesOrg & @BraunStrowman at #SurvivorSeries? https://t.co/wRNsxWuQF4 pic.twitter.com/MG8kdECy1K— WWE (@WWE) November 3, 2020अगर ब्लू ब्रांड सर्वाइवर सीरीज में जीतना चाहती है तो उन्हें रेड ब्रांड से भी बेहतर टीम तैयार करनी होगी। जे उसो और केविन ओवेंस स्मैकडाउन मेंस सर्वाइवर सीरीज टीम के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं और इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो टीम स्मैकडाउन में जगह बना सकते हैं।5- WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियोरे मिस्टीरियोरे मिस्टीरियो अपने करियर के दौरान कई यादगार सर्वाइवर सीरीज मोमेंट्स का हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने इस बड़े इवेंट में अपना पहला मैच साल 2005 में ब्लू ब्रांड की ओर से लड़ा था। सैथ राॅलिंस vs रे मिस्टीरियो का फ्यूड अब पुराना हो चुका है और मिस्टीरियो को इस वक्त कुछ नया करने की जरूरत है।DOUBLE 619!!!@reymysterio and @35_Dominik are chopping down #TheBeast @BrockLesnar! #SurvivorSeries pic.twitter.com/j0DNU8tVwl— WWE (@WWE) November 25, 2019ये भी पढ़ें: WWE की इस हफ्ते की 5 बड़ी अफवाहें जो आपको जाननी चाहिएWWE मिस्टीरियो को टीम स्मैकडाउन में शामिल करके ट्रंप कार्ड खेल सकती है। अगर मिस्टीरियो इस टीम का हिस्सा बनते हैं तो अपने अनुभव की मदद से इस टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।