WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 एकदम करीब आ चुका है और यह साल का वह समय है जब WWE के दोनों टॉप शो खुद को बेहतर ब्रांड साबित करने के लिए एक-दूसरे से भिड़ते हैं। सर्वाइवर सीरीज का 34वां संस्करण कई मायनों में खास होने वाला है क्योंकि कंपनी द अंडरटेकर के WWE में 30 साल पूरे होने का जश्न मनाने वाली है।
ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज ने हाल ही में रेसलिंग से रिटायरमेंट लेने वाली 28 साल के पूर्व AEW सुपरस्टार को लेकर दी प्रतिक्रिया
हमेशा की तरह WWE अपने इस बड़े इवेंट के लिए कई बड़े मैचों की घोषणा कर चुकी है। ट्राइबल चीफ रोमन रेंस इस पीपीवी में रैंडी ऑर्टन का सामना करने जा रहे हैं। इस साल ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच काफी धमाकेदार होने वाला है और रेड ब्रांड पहले ही ब्रॉन स्ट्रोमैन, कीथ ली, शेमस और एजे स्टाइल्स जैसे बेहतरीन सुपरस्टार्स को अपने टीम का हिस्सा बना चुकी है।
अगर ब्लू ब्रांड सर्वाइवर सीरीज में जीतना चाहती है तो उन्हें रेड ब्रांड से भी बेहतर टीम तैयार करनी होगी। जे उसो और केविन ओवेंस स्मैकडाउन मेंस सर्वाइवर सीरीज टीम के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं और इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो टीम स्मैकडाउन में जगह बना सकते हैं।
5- WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो अपने करियर के दौरान कई यादगार सर्वाइवर सीरीज मोमेंट्स का हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने इस बड़े इवेंट में अपना पहला मैच साल 2005 में ब्लू ब्रांड की ओर से लड़ा था। सैथ राॅलिंस vs रे मिस्टीरियो का फ्यूड अब पुराना हो चुका है और मिस्टीरियो को इस वक्त कुछ नया करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: WWE की इस हफ्ते की 5 बड़ी अफवाहें जो आपको जाननी चाहिए
WWE मिस्टीरियो को टीम स्मैकडाउन में शामिल करके ट्रंप कार्ड खेल सकती है। अगर मिस्टीरियो इस टीम का हिस्सा बनते हैं तो अपने अनुभव की मदद से इस टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।
4- सैथ राॅलिंस WWE सर्वाइवर सीरीज में टीम ब्लू को लीड करेंगे
सैथ रॉलिंंस पिछले 5 सालों के दौरान रॉ के सबसे महत्वपूर्ण WWE सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे और उन्होंने सर्वाइवर सीरीज में हर एक तरीके से टीम रॉ का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि, नए फ्यूड्स की खोज में 2020 ड्राफ्ट में वह ब्लू ब्रांड का हिस्सा बने।
जैसा कि हमने आपको बताया कि सैथ राॅलिंस vs रे मिस्टीरियो का फ्यूड अब पुराना हो चुका है और सैथ को भी कुछ नया करने की जरूरत है। द आर्किटेक्ट ने अपने इस नए गिमिक में खुद को एक लीडर के रूप में पेश किया है कि और इसे साबित करने के लिए वह सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
3- बिग ई WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में टीम स्मैकडाउन को ज्वाइन कर सकते हैं
बिग ई WWE ड्राफ्ट 2020 में अपनी टीम न्यू डे से अलग हो गए थे और अब बिग ई के पास सिंगल कम्पटीशन में सबको प्रभावित करने का मौका है। बिग ई सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम स्मैकडाउन में शामिल होकर खुद को लाइमलाइट में आने का मौका दे सकते हैं।
टैग टीम डिवीजन में बिग ई का अनुभव सर्वाइवर सीरीज 2020 में टीम स्मैकडाउन के काम आ सकता है और टीम रॉ के कीथ ली, शेमस जैसे सुपरस्टार्स से निपटने के लिए स्मैकडाउन को बिग ई जैसे पॉवरहाउस की जरूरत है।
2- लार्स सुलिवन WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में टीम रॉ का बुरा हाल करेंगे
जैसा कि हमने बताया कि टीम रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन, कीथ ली जैसे ताकतवर WWE सुपरस्टार्स मौजूद हैं और इन सुपरस्टार्स को टक्कर देने के लिए स्मैकडाउन को भी ताकतवर सुपरस्टार्स को अपने टीम में शामिल करना होगा। अगर लार्स सुलिवन टीम स्मैकडाउन को ज्वाइन करते हैं तो टीम रॉ के लिए खतरे का घंटी साबित हो सकती है।
सुलिवन के टीम स्मैकडाउन का हिस्सा बनने के कारण सर्वाइवर सीरीज 2020 में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs सुलिवन का ड्रीम एनकाउंटर भी देखने को मिलेगा।
1-द अंडरटेकर WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में टीम स्मैकडाउन का हिस्सा बनेंगे?
द अंडरटेकर ने साल 1990 में सर्वाइवर सीरीज में WWE में डेब्यू किया था और इस साल सर्वाइवर सीरीज में कंपनी में उनके 30 साल पूरे होने जा रहे हैं। WWE इस मौके को खास बनाने के लिए द अंडरटेकर को किसी-न-किसी तरह सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा बना सकती है।
हालांकि, द अंडरटेकर के सर्वाइवर सीरीज 2020 में वापसी को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन अभी टीम स्मैकडाउन में तीन सुपरस्टार्स की जगह बाकी है और संभावना है कि इस पीपीवी में फिनोम टीम स्मैकडाउन में शामिल होकर सभी को चौंका सकते हैं।