WWE हर हफ्ते तीन शोज रॉ, स्मैकडाउन और NXT का आयोजन करती है और यही कारण है कि हर हफ्ते WWE से जुड़ी कई अफवाहें और कहानियां निकलकर सामने आती रहती है। अगर इस हफ्ते की बात करें तो हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस के WWE पर तंज कसने की अफवाह है और साथ ही, रेट्रिब्यूशन द्वारा टकर पर हमला करने के कारण का भी खुलासा हो चुका है।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े सीक्रेट जो अनजाने में ही लीक हो गए
इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन एक बड़े सुपरस्टार को रॉ सर्वाइवर सीरीज 2020 में टीम रॉ का हिस्सा बनते हुए देखना चाहते हैं। इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते कई अफवाहें निकलकर सामने आई है और आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते की 5 बड़ी अफवाहों पर।
5- मार्क हेनरी WWE रेसलमेनिया में रोंडा राउजी को मैच लड़ते हुए देखना चाहते हैं
WWE हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी जल्द-से-जल्द रोंडा राउजी की रिंग में वापसी होते हुए देखना चाहते हैं और वह चाहते हैं कि पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन रेसलमेनिया 37 से पहले WWE में वापसी करे। मार्क ने आगे कहा कि रेसलमेनिया 37 में वह 12 बार की विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला रोंडा राउजी से होते हुए देखना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 चौंकाने वाले सुपरस्टार्स जिन्होंने अबतक WWE में एक भी चैंपियनशिप नहीं जीती है
रोंडा राउजी आखिरी बार WWE रिंग में 15 महीने पहले दिखाई दी थी और आपको बता दें, रेसलमेनिया 35 में बैकी लिंच के खिलाफ टाइटल हारने के बाद से ही रोंडा ब्रेक पर हैं। अफवाह है कि रोंडा रिंग में वापसी करने के लिए ट्रेनिंग ले रही है लेकिन अभी भी उनके वापसी के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। अगर रोंडा राउजी, मार्क हेनरी की बात मानकर रेसलमेनिया में बड़ा मैच लड़ने के लिए WWE में वापसी करती है तो उनके फैंस के लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी।