WWE दिग्गज ने हाल ही में रेसलिंग से रिटायरमेंट लेने वाली 28 साल के पूर्व AEW सुपरस्टार को लेकर दी प्रतिक्रिया

पूर्व AEW सुपरस्टार काइली रे
पूर्व AEW सुपरस्टार काइली रे

पूर्व AEW स्टार काइली रे ने इम्पैक्ट रेसलिंग के बाउंड ऑफ ग्लोरी में नॉकआउट्स चैंपियन डेओना पुराजो के खिलाफ मैच में अनुपस्थित रहने के बाद घोषणा की कि वह रेसलिंग से रिटायरमेंट ले रही है। काइली ने अपने पेट्रन पेज पर बताया कि अभी उनकी तबियत ठीक नही हैं और उन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया है।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE की इस हफ्ते की 5 बड़ी अफवाहें जो आपको जाननी चाहिए

पूर्व AEW सुपरस्टार ने बाउंड ऑफ ग्लोरी में अपने मैच में हिस्सा न लेने के लिए माफी भी मांगी। काइली के इतने कम उम्र में रिटायरमेंट लेने के कारण उनके फैंस और रेसलिंग जगत आश्चर्यचकित है जबकि उनके कई सहकर्मी और दोस्त उनके सपोर्ट में आ चुके हैं।

Ad

अपने प्रमोशन रिएलटी ऑफ रेसलिंग में काइली को ट्रेनिंग देने वाले WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी भी उनके सपोर्ट में आ चुके हैं।

बुकर टी ने पूर्व AEW स्टार काइली के रिटायरमेंट पर दी प्रतिक्रिया

अपने पोडकास्ट 'द हॉल फेम' पर बात करते हुए बुकर टी ने पूर्व AEW सके रिटायरमेंट के निर्णय पर प्रतिक्रिया दी। 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने अपने प्रमोशन पर काइली की ट्रेनिंग और उनके गिमिक के बारे में बात की।

"यह काफी दुःखद है। जब वह पहली बार रिएलटी ऑफ रेसलिंग में आई थी तो थोड़े ही देर ट्रेनिंग करने के बाद उन्होंने पहले ही दिन डायमंड चैंपियनशिप जीत ली थी। वह काफी स्पेशल थी और फैंस उन्हें काफी पसंद करते थे। मै काइली के गिमिक की ओर ज्यादा आकर्षित नहीं था लेकिन काइली जानती थी कि वह क्या कर रही थी और फैंस दूसरे रेसलर से ज्यादा उन्हें पसंद करते थे।"

बुकर टी ने इस दौरान काइली के AEW फाइटर फेस्ट में अनुपस्थित रहने को लेकर भी बात की और उन्होंने किस तरह काइली से बात करके उन्हें सामान्य होने में मदद की। बुकर टी ने आगे कहा कि जब वह बाउंड ऑफ ग्लोरी 2020 में भी दिखाई नहीं दी तो उन्हें यह विश्वास हो गया कि काइली पूरी तरह ठीक नहीं है।

बुकर ने यह भी खुलासा किया कि वह काइली को फोन करके उनसे बात करना चाहते थे लेकिन इसके लिए वह हिम्मत नहीं जुटा सके। उन्होंने आगे कहा कि वह भविष्य में काइली को जरूर फोन करेंगे और वह उन्हें सुरक्षित और खुश देखना चाहते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications