इस हफ्ते WWE SmackDown का शानदार एपिसोड देखने को मिला और इस शो ने फैंस को बिलकुल भी निराश नही किया। रोमन रेंस के जे उसो के साथ रिलेशनशिप से लेकर मिस्टीरियो परिवार को आलिया & मर्फी के रिलेशन से हो रही तकलीफ तक इस हफ्ते स्मैकडाउन में काफी ड्रामा देखने को मिला।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Smackdown के जरिए इशारों-इशारों में बताईइसके अलावा साशा बैंक्स इस हफ्ते स्मैकडाउन में अपना टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रही लेकिन वापसी कर रही एक सुपरस्टार ने उनपर हमला कर दिया। साथ ही, इस हफ्ते स्मैकडाउन में उम सुपरस्टार्स का भी खुलासा हो चुका है जो सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन का हिस्सा बनने वाले हैं।"Listen, there's a chain of command here."Anything Jey @WWEUsos wants to do... he better run it by @WWERomanReigns. #SmackDown @HeymanHustle pic.twitter.com/ZglKBkuJwd— WWE (@WWE) November 7, 2020इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने सभी को प्रभावित किया और 2 ऐसे सुपरस्टार्स जो फ्लॉप साबित हुए।3- साशा बैंक्स ने WWE SmackDown में सभी को प्रभावित कियासाशा बैंक्सस्मैकडाउन विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स ने इस हफ्ते रिमैच में बेली के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। इससे पहले हैल इन ए सैल 2020 में भी इन दो पूर्व दोस्तों के बीच काफी शानदार मैच देखने को मिला था। इस हफ्ते स्मैकडाउन के ओपनिंग में हुआ यह मैच भी काफी शानदार साबित हुआ और दोनों ही सुपरस्टार्स इस मैच में हार मानने को तैयार नहीं थे। आखिर में, साशा बैंक्स अपने मूव बैंक्स स्टेटमेंट के जरिए मैच जीतकर अपना टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रही।ये भी पढ़ें: WWE Smackdown रिजल्ट्स: रोमन रेंस के कारण 36 साल के सुपरस्टार को हुआ बड़ा नुकसान, दिग्गज ने वापसी करते हुए चैंपियन पर किया खतरनाक अटैकWhat a statement by @CarmellaWWE! #SmackDown pic.twitter.com/CL426fcEvI— WWE (@WWE) November 7, 2020ये भी पढ़ें: SmackDown, अच्छी और बुरी बातें: WWE ने की दो बड़ी गलतियां, फैंस हुए निराशहालांकि, मैच खत्म होने के बाद कार्मेला ने वापसी करके साशा बैंक्स पर हमला कर अपनी दावेदारी पेश की। देखा जाए तो बैंक्स ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में अपने परफॉर्मेंस से सभी को काफी प्रभावित किया है और ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में वह कार्मेला के साथ फ्यूड की शुरुआत कर सकती है।