WWE से जुड़ी 3 बड़ी अफवाहें जो सच और 3 जो गलत होनी चाहिए 

ब्रॉक लैसनर & रोमन रेंस
ब्रॉक लैसनर & रोमन रेंस

WWE के दोनों ब्रांड्स रॉ और स्मैकडाउन इस वक्त सर्वाइवर सीरीज 2020 के तैयारियों में वयस्त है और WWE के दोनों ब्रांड्स में क्वालिफाइंग मैच के जरिए कई सुपरस्टार्स सर्वाइवर सीरीज टीम में जगह बना चुके हैं जबकि अभी भी कुछ सुपरस्टार्स को चुना जाना अभी बाकी है।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE Survivor Series 2020 में टीम SmackDown के फाइनल मेंबर हो सकते हैं

इसके अलावा हाल ही में सामने आए अफवाहों के कारण भी प्रो रेसलिंग फैंस के लिए यह हफ्ता काफी खास रहा है। इस आर्टिकल में हम WWE से जुड़ी 3 ऐसी अफवाहों का जिक्र करने वाले हैं जो सच होनी चाहिए और 3 जो गलत होनी चाहिए।

1- सच होनी चाहिए: WWE सुपरस्टार चैड गेबल के बड़े फैन हैं विंस मैकमैहन

चैड गेबल
चैड गेबल

हाल ही में स्मैकडाउन में WWE सुपरस्टार चैड गेबल ने लार्स सुलिवन के खिलाफ मैच हारने के बाद अपना शॉर्टी जी गिमिक त्याग दिया था। रिपोर्ट्स की माने तो पूर्व टैग टीम चैंपियंस को विंस मैकमैहन सहित बैकस्टेज कई अधिकारियों का सपोर्ट है।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE Raw- 5 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते देखने को मिल सकती है

रेसलिंग न्यूज की माने तो विंस मैकमैहन, चैड गेबल के बहुत बड़े फैन हैं और हम उम्मीद करेंगे कि यह अफवाह सच हो क्योंकि चैड गेबल में WWE का बड़ा सुपरस्टार बनने की क्षमता है।

1- गलत होनी चाहिए- केन वैलासकेज की WWE में होगी वापसी

केन वैलासकेज
केन वैलासकेज

WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो ने हाल ही में एरियल हेलवानी को दिए इंटरव्यू में संकेत देने की कोशिश की थी कि UFC चैंपियन केन वैलासकेज की WWE में वापसी हो सकती है। वैलासकेज को पिछले साल WWE में शामिल किया गया था और इस साल की शुरुआत में उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया था।

Ad

अपने WWE रन के दौरान वैलासकेज को सऊदी अरब में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ एकमात्र मैच लड़ने को मिला था जहां लैसनर ने उन्हें आसानी से हरा दिया था। हम उम्मीद करेंगे कि वैलासकेज के WWE में वापसी की खबर सही न हो क्योंकि फैंस वैलासकेज को WWE के बजाए AEW में देखना ज्यादा पसंद करेंगे।

2- सच होनी चाहिए: द फीन्ड & एलेक्सा ब्लिस WWE में आम बेबीफेस नही रहेंगे

द फीन्ड & एलेक्सा ब्लिस
द फीन्ड & एलेक्सा ब्लिस

PWInsider के हालिया रिपोर्ट में द फीन्ड & एलेक्सा ब्लिस के WWE में कैरेक्टर के बारे में खुलासा हुआ। इस रिपोर्ट के अनुसार, WWE अभी भी द फीन्ड को बेबीफेस मानती है। हालांकि, रिपोर्ट की माने तो WWE द फीन्ड को आम बेबीफेस से अलग हटकर बुक करना चाहती है और इस रिपोर्ट में फीन्ड को जोकर जबकि ब्लिस की तुलना हार्ले क्वीन से की गई है।

Ad

हम उम्मीद करेंगे कि यह अफवाह सच हो क्योंकि आम बेबीफेस की तरह बुक किये जाने से फीन्ड के कैरेक्टर को नुकसान हो सकता है।

2- गलत होनी चाहिए: विंस मैकमैहन को WWE में टैग टीम रेसलिंग पसंद नही हैं

विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

स्टैफनी चेस को दिए इंटरव्यू में पूर्व WWE टैग टीम चैपियंस द रिवाइवल उर्फ FTR ने खुलासा किया था कि विंस मैकमैहन को टैग टीम रेसलिंग बिल्कुल भी पसंद नही है। WWE में टैग टीम डिवीजन को जिस तरह बुक किया जाता है उसे देखते हुए FTR का दावा बिल्कुल सच नजर आता है।

Ad

हम उम्मीद करेंगे कि यह अफवाह गलत हो क्योंकि टैग टीम डिवीजन को चाहने वाले फैंस यह खबर पसंद नहीं करेंगे।

1- सच होनी चाहिए: WWE में रोमन रेंस के नए फैक्शन को लेकर बड़े प्लान हैं

रोमन रेंस
रोमन रेंस

रेसलिंग न्यूज ने हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया कि WWE ने रोमन रेंस के फैक्शन के लिए बड़ा प्लान बना रखा है। इस रिपोर्ट की माने तो जिमी उसो इंजरी से उबरने के बाद रोमन रेंस & जे उसो के साथ आ सकते हैं। खबर यह भी है कि इस हील फैक्शन को नया थीम सॉन्ग भी मिल सकता है।

Ad

WWE ने निश्चित ही रोमन रेंस के समोअन फैक्शन के लिए बड़ा प्लान बना रखा है और यह देखना रोचक होगा कि WWE आने वाले समय में किस तरह इस टीम को बुक करने वाली है।

1- गलत होनी चाहिए: डेनियल ब्रायन WWE सर्वाइवर सीरीज के बाद रोमन रेंस के साथ फ्यूड कर सकते हैं

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में रोमन रेंस का मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ होने जा रहा है। अब जबकि, रोमन रेंस & जे उसो एक साथ आ चुके हैं, डेव मैल्टजर के रिपोर्ट की माने तो सर्वाइवर सीरीज के बाद ब्रायन यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं।

यह बात तो पक्की है कि वर्तमान में स्मैकडाउन रोमन रेंस का शो है लेकिन इतनी जल्दी डेनियल ब्रायन जैसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के साथ उनका मुकाबला कराना गलत फैसला साबित हो सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications