WWE सुपरस्टार्स को आये दिन चोट लगती रहती है। वो जानते हैं कि रेसलिंग में चोटें लगना आम बात है। कुछ ही ऐसे रेसलर्स हैं जिनका करियर बिना किसी बड़ी चोट के निकल गया हो।
हालाँकि कुछ रेसलर्स को चोट इन तरहों से लगी कि उसके बारे में जिक्र भी नहीं किया जा सकता। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनकी चोट के बारे में सुनकर ही फैंस को हंसी आ जाये। इस आर्टिकल में जानेंगे ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें काफी अजीब तरह से चोटों का सामना करना पड़ा था।
#5 WWE हॉल ऑफ़ फेमर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को नहाने के दौरान लगी चोट
स्टीव ऑस्टिन का करियर चोटों से भरा हुआ है। वह एक बार अपने घर पर नहा रहे थे कि तभी उन्हें चोट लग गयी। दरअसल वह मूनवॉक करते हुए शावर कर रहे थे कि तभी उनका पैर फिसल गया और वह अटक गए।
उसके बाद उन्हें अपनी पत्नी से मदद मांगनी पड़ी। जब इससे बात नहीं बनी तो 911 को कॉल किया गया और आखिर में फायरफाइटर्स ने मिलकर ऑस्टिन को उनके बाथटब से बाहर निकाला। बाद में उन्होंने ये भी बताया की नहाने का स्क्रबर उनके प्राइवेट हिस्से में फंस गया था।