WWE एक ऐसी रेसलिंग कंपनी है जहां आकड़ों का काफी महत्व दिया जाता है। आपको बता दें, WWE में सुपरस्टार्स को इसी चीज से आंका जाता है कि उसने कितनी चैंपियनशिप जीती है या फिर उस सुपरस्टार ने अपने करियर में कितने मैच जीते हैं। हाल ही के समय में कर्ट हॉकिन्स ही एकमात्र सुपरस्टार हैं जो साल 2020 में WWE द्वारा रिलीज किये जाने से पहले लूजिंग स्ट्रीक पर थे।ये भी पढ़ें: शेन मैकमैहन द्वारा WWE WrestleMania में लड़े गए 5 सबसे बेहतरीन मैचों की रैकिंग पर एक नजरहालांकि, दूसरे सुपरस्टार्स को मैच जीतने के लिए पुश दिया जाता रहा ताकि वे पीपीवी के मैच कार्ड में जगह बना सके। 50/50 बुकिंग की वजह से ऐसा लगता है कि मेन रोस्टर में कोई भी तगड़ा कम्पटीटर मौजूद नहीं है, हालांकि, जीत हार के रिकॉर्ड के मामले में कई सुपरस्टार्स दूसरे रेसलर्स से काफी आगे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका जीत हार का रिकॉर्ड काफी चौंकाने वाला है।5- Raw विमेंस चैंपियन असुका ने साल 2021 में WWE में केवल एक मैच जीता है View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)साल 2020 में असुका, बैकी लिंच द्वारा उन्हें Raw विमेंस चैंपियनशिप सौंपे जाने के बाद नई चैंपियन बनी थी। हालांकि, साल 2020 असुका के लिए अच्छा साल नहीं रहा था और इस साल लड़े गए 64 मैचों में से वह केवल 36 मैच जीत पाई थी। आपको बता दें, साल 2020 में असुका का जीत प्रतिशत केवल 56.3 प्रतिशत रहा था।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो WWE के प्रति वफादार हैं और 2 जो जल्द ही कंपनी छोड़ सकते हैंअसुका टैग टीम पिक्चर का हिस्सा होने की वजह से महीनों से अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड नहीं कर पाई है और Elimination Chamber में भी Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच बुक किये जाने के बाद इस मैच को कैंसिल कर दिया गया था। आपको बता दें, असुका इस साल 8 मैचों का हिस्सा रही हैं और वह केवल एक मैच जीत पाई हैं। यानि, वर्तमान समय में असुका का जीत का रिकॉर्ड केवल 12.5 प्रतिशत है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।