4- WWE SmackDown स्टार जे उसो साल 2021 में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं
जे उसो लंबे समय से WWE SmackDown में रोमन रेंस का साथ निभा रहे हैं और इस दौरान जे उसो को कई मौकों पर रोमन रेंस की जगह मैच लड़ने के लिए मजबूर किया गया था। यही नहीं, जे उसो यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच में जगह बनाने के लिए Elimination Chamber मैच का हिस्सा थे।
आपको बता दें, जे उसो पिछले तीन महीनों में 6 मैच लड़ चुके हैं और हैरान करने वाली बात यह है कि वह इनमें से एक मैच भी नहीं जीत पाए हैं। जे उसो के मैच जीतने में नाकाम रहने के जरिए WWE शायद यह संकेत देने की कोशिश कर रही है कि जल्द ही, रोमन उन्हें अपनी टीम से निकाल सकते हैं।
3- शायना बैजलर ने साल 2021 में WWE में सबसे ज्यादा मैच लड़े हैं
WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन शायना बैजलर ने पिछले कुछ हफ्तों में Raw, SmackDown, NXT तीनों जगह कम्पीट किया है। आपको बता दें, शायना बैजलर ने इस साल WWE में सबसे ज्यादा 16 मैच लड़े हैं जबकि एजे स्टाइल्स, शार्लेट फ्लेयर 14-14 मैचों के के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
हालांकि, शायना बैजलर वर्तमान समय में चैंपियन हैं लेकिन इस साल लड़े गए 16 मैचों में से वह केवल 9 मैच जीत पाई हैं और इस दौरान उनकी जीत का प्रतिशत केवल 56 प्रतिशत रहा है।