2- शार्लेट फ्लेयर का जीत हार का रिकॉर्ड काफी चौंकाने वाला है
शार्लेट WWE की प्रमुख विमेंस स्टार्स में से एक हैं और ऐसा लग रहा है कि WrestleMania 37 में वह Raw विमेंस चैंपियन असुका को चैलेंज कर सकती हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि शार्लेट साल 2021 में लड़े गए 14 मैचों में केवल 4 मैच ही जीत पाई हैं और उनका जीत प्रतिशत केवल 28 प्रतिशत रहा है।
वहीं, मैंडी रोज इस साल लड़े गए 6 सभी मैच हार चुकी हैं जबकि लाना & नेओमी का जीत प्रतिशत 50 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा पेय्टन रॉयल लड़े गए कुल 5 मैचों में से केवल 1 मैच जीत पाई हैं और डैना ब्रूक लड़े गए 7 मैचों में से केवल 2 मैच जीत पाई हैं।
1- पीट डन का जीत हार प्रतिशत पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर से अच्छा है
साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से WWE को अपने प्लान में काफी बदलाव करना पड़ा था। आपको बता दें, लॉकडाउन की वजह से यूके में फंसे होने की वजह से NXT सुपरस्टार पिछले साल ज्यादा मैच नहीं लड़ पाए थे। पीट डन ने पिछले साल 27 मैच लड़े थे और 24 मैचों में वह जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे।
वहीं, मैकइंटायर पिछले साल WWE के ब्रेकआउट सुपरस्टार बनकर उभरे थे और आपको बता दें, पिछले साल लड़े गए 54 मैचों में से वह 47 मैच ही जीत पाए थे। आपको बता दें, मैकइंटायर का जीत प्रतिशत 87 प्रतिशत था और इस मामले में वह पीट डन से पीछे हैं।