WWE Extreme Rules के बाद कई Superstars ने Bray Wyatt का फैक्शन जॉइन करने के दिए संकेत, जल्द फैंस को मिलेगा सरप्राइज?

ब्रे वायट की वापसी हो चुकी है
ब्रे वायट की वापसी हो चुकी है

Bray Wyatt: WWE Extreme Rules में ब्रे वायट (Bray Wyatt) की वापसी के बाद से ही इस बात को लेकर कई अफवाहें सामने आने लगी हैं कि कौन-कौन से सुपरस्टार्स उनके फैक्शन को जॉइन कर सकते हैं। टॉमैसो चैम्पा (Tomasso Ciampa), टी-बार (T-bar), डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) जैसे सुपरस्टार्स ने अपने ट्विटर अकाउंट में बदलाव करके ब्रे वायट का फैक्शन जॉइन करने के संकेत दिए हैं। बता दें, Extreme Rules में ब्रे वायट की वापसी के बाद उनके फायरफ्लाई फनहाउस पपेट्स जिंदा हो गए थे।

@wrestlelamia 5 wrestlers have black cover photos now, they are Liv, Rollins, TBar, Ciampa, and Ziggler. So I'm guessing it is them.

ब्रे वायट की रिलीज के पहले उनके पपेट्स हस्कस द पिग, रैम्बलिंग रैबिट, मर्सी द विजार्ड और एबी द विच को रियल लाइफ कैरेक्टर बनाने की बात सामने आई थी और अब यह चीज़ संभव हो चुकी है। बता दें, ब्रे वायट की वापसी के बाद सैथ रॉलिंस और लिव मॉर्गन ने अपने ट्विटर प्रोफाइल को ब्लैक कर दिया था। इसके बाद डॉल्फ जिगलर, टी-बार और टॉमैसो चैम्पा ने भी यही किया था। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जानी शुरू हो चुकी हैं कि ये 5 सुपरस्टार्स ब्रे वायट के फैक्शन को जॉइन करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

WWE फैंस ने ब्रे वायट के फैक्शन के बारे में अटकलें लगाना शुरू कर दिया है

Hello, old friend.

एलेक्सा ब्लिस के हालिया ट्वीट के बाद फैंस उनके ब्रे वायट का फैक्शन जॉइन करने की अटकलें लगाने लगे हैं। वहीं, कुछ ऐसे फैंस भी हैं जो कि नहीं चाहते हैं कि एलेक्सा ब्लिस एक बार फिर ब्रे वायट के साथ आए। इसके बजाए वो एलेक्सा ब्लिस को गॉडेस गिमिक में देखना चाहते हैं।

@AlexaBliss_WWE for the love of God, stay away from Bray and turn back into the Goddess gimmick

कुछ ऐसे भी फैंस हैं जो कि निकी क्रॉस को ब्रे वायट का फैक्शन जॉइन करते हुए देखना चाहते हैं।

Bring back crazy Nikki Cross for the Wyatt 6. https://t.co/3FR9arK3uZ

कुछ फैंस का यह भी मानना है कि जो गेसी, ब्रॉन स्ट्रोमैन, डेक्स्टर लूमिस और बो डैलस वापसी करते हुए ब्रे वायट का फैक्शन जॉइन कर सकते हैं।

For those of you asking who I'd like to be a part of the potential "Wyatt 6" stable:Bray Wyatt Liv MorganAlexa Bliss Bo DallasErick Rowan Joe Gacy Thoughts? If you disagree, who would you replace? https://t.co/02QZKVCC1H

बता दें, हाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार सारा ली का निधन हो गया था। यही कारण है कि कुछ फैंस को विश्वास है कि इन सुपरस्टार्स ने इसी वजह से अपने ट्विटर प्रोफाइल को ब्लैक किया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment