# केन
केन भी उन्हीं नामों में से एक हैं जो बिग शो की ही तरह पिछले काफी समय से WWE के साथ जुड़े हुए हैं। साल 1992 में अपना करियर शुरू करने के बाद उन्होंने रेसलिंग वर्ल्ड में अच्छा खासा नाम कमा लिया है। अब जब केन उर्फ़ ग्लेन जैकब्स को शायद अब अपने रेसलिंग करियर को पीछे छोड़कर राजनीतिक करियर पर ध्यान देने की जरूरत है।
हालांकि वो अभी भी कभी-कभी WWE में नजर आते हैं लेकिन उनकी उम्र 50 को भी काफी समय पहले पार कर चुकी है। इसलिए हो सकता है कि साल 2020 उनके रेसलिंग करियर का आखिरी साल हो।
केन को पिछले कुछ सालों से आमतौर पर युवा सुपरस्टार्स को पुश देने के लिए प्रयोग में लाया जाता रहा है लेकिन WWE को उन्हें एक ऐसे यादगार दिन का हिस्सा बनाना चाहिए जिसे वो जिंदगी भर याद रखे।
यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बन सकते हैं