3 सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बन सकते हैं

WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने सर्वाइवर सीरीज 2019 में रे मिस्टीरियो को हराकर अपने टाइटल का बचाव किया। ब्रॉक को टाइटल जीते केवल एक महीना ही हुआ है और यह उनका दूसरा टाइटल डिफेंड है। WWE के अगले पीपीवी में शायद ब्रॉक हिस्सा ना लें। रॉयल रंबल दो महीने दूर है और अभी तक ब्रॉक के लिए अगला चैलेंजर नहीं चुना गया है।
कुछ सुपरस्टार्स हैं जिन्हें अगर ब्रॉक के खिलाफ टाइटल जीतने का मौका दिया जाए तो वह एक बढ़िया मुकाबला फैंस के सामने पेश करेंगे और अगर वह जीत गए तो यह उनके करियर को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम होगा। ये तीन सुपरस्टार्स हैं जो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबला लड़कर चैंपियनशिप जीत सकते हैं।
ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के सुपरस्टार ने लगाई पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की पिटाई, फिर घसीटते हुए बैकस्टेज ले गए
# बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले ने जब WWE में अपनी वापसी की थी तब सभी फैंस को लगा था कि वह एक भयानक मॉन्स्टर का किरदार निभाएंगे जोकि अपने रास्ते में आने वाले हर-एक सुपरस्टार को बुरे तरीके से हराएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि उन्हें जो स्टोरीलाइन मिली उस पर कुछ लोगों का तो मानना है कि वह बहुत ही बेकार है और कुछ उसे अच्छा मानते हैं।
ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 2 दिसंबर 2019
अगर अब कंपनी को उन्हें एक मॉन्स्टर बनाना है तो उनके किरदार को दोबारा बिल्ड करना पड़ेगा। लाना और रुसेव के साथ चल रही स्टोरीलाइन के खत्म होने के बाद उन्हें आसानी से ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रिंग में खड़ा किया जा सकता है। इन दोनों के बीच का मुकाबला बहुत से फैंस के लिए एक ड्रीम मैच भी है। यह मुकाबला काफी रोमांच से भरा होगा और अगर लैश्ले रॉयल रंबल में टाइटल जीत गए तो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच की दुश्मनी आगे रेसलमेनिया तक चल सकती है।