भारतीय मूल के सुपरस्टार ने लगाई पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की पिटाई, फिर घसीटते हुए बैकस्टेज ले गए

Ankit
केविन ओवेंस
केविन ओवेंस

पिछले हफ्ते की रॉ में केविन ओवेंस पर AOP ने अटैक किया था , लेकिन ऐसा क्यों हुआ ये किसी को नहीं पता। वैसा ही कुछ इस बार की रॉ के दौरान हुआ। AOP के एकम और रेजार ने पहले केविन ओवेंस को बुरी तरह से पिटाई लगाई और फिर घसीटते हुए बैकस्टेज ले गए।

ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 2 दिसंबर 2019

दरअसल, इस हफ्ते रॉलिंस और केविन ओवेंस रिंग में खड़े थे तभी AOP आए और उन्होंने दोनों को चैलेंज किया लेकिन ओवेंस ने मना कर दिया। जिसके बाद ओवेंस का मैच बॉबी लैश्ले के खिलाफ हुआ। मैच अच्छा चल रहा था कि AOP ने अचानक से एंट्री मारी औ केविन ओवेंस को बुरी तरह मारा। ओवेंस ने पलटवार की कोशिश की लेकिन AOP के सामने वो ढेर हो गए।

पिछले हफ्ते जब रॉलिंस के खिलाफ केविन ओवेंस का मैच चल रहा था उस दौरान भी AOP ने अटैक किया था। हालांकि ये अटैक वो ओवेंस पर क्यों कर रहे हैं ये साफ नहीं हो पाया है लेकिन एक नई कहानी का अच्छा अगाज हो गया है। आने वाले वक्त में देखना होगा कि केविन ओवेंस किस प्रकार से अपना बदला लेते हैं और AOP के खिलाफ ओवेंस का साथ देने के लिए कौन आता है।

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now