#2 जेसन जॉर्डन - रॉ
जेसन जॉर्डन एक समय पर चैड गेबल के साथ एक ज़बरदस्त टैग टीम के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन फिर कंपनी ने इन्हें एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनाया जिसमें वो कर्ट एंगल के पुत्र के रूप में दिखाए गए। इस दौरान उन्हें काफी मौके मिले और वो सैथ रॉलिंस के साथ टैग टीम चैंपियन भी बन गए।
इस जीत के बावजूद उन्हें फैंस से काफी अच्छा रिएक्शन नहीं मिल रहा था, और फिर जब उन्हें 5 फरवरी 2018 को घर भेजा गया तो ये लगा कि ये कहानी का हिस्सा है, लेकिन अगले ही दिन कंपनी ने ये जानकारी बताई कि गर्दन में आई एक चोट की वजह से उन्हें सर्जरी करवानी पड़ेगी और वो कुछ वक़्त के लिए बाहर रहेंगे। वो इस समय एक प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं।
ये अगर वापसी करते हैं तो इन्हें एक हील की तरह आना चाहिए जहाँ इनकी वजह से कर्ट एंगल एक मैच हार जाते हैं, और फिर ये कहानी इनके करियर में भी फायदा करेगी।