4- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन आखिरी ऐसे WWE सुपरस्टार हैं जिनसे द ग्रेट खली ने दुश्मनी मोल ली थी। आपको बता दें, Battleground 2017 में जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच हुए पंजाबी प्रिजन मैच में खली ने दखल देते हुए ऑर्टन को मैच जीतने से रोक दिया था।
इससे पहले ऑर्टन अपने करियर के दौरान खली को हरा चुके हैं। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी ऑन-स्क्रीन तक ही सीमित है और असल जिंदगी में ऐसा कुछ भी नहीं है। यही नहीं, इंस्टाग्राम पर ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को फॉलो भी करते हैं।
3- WWE लैजेंड ट्रिपल एच
WWE में ग्रेट खली और ट्रिपल एच के बीच कुछ मैच देखने को मिले चुके हैं। हालांकि, ट्रिपल एच कुछ मौकों पर खली को हरा चुके थे लेकिन इस दौरान खली ने ट्रिपल एच पर काफी दबदबा बनाया था। यही नहीं, एक बार खली के एक मूव की वजह से ट्रिपल एच रिंग में बेहोश भी हो गए थे।
ऑन-स्क्रीन दुश्मन रहे इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच असल जिंदगी में रिश्ते अच्छे हैं। यही नहीं, द ग्रेट खली ने इंस्टाग्राम पर ट्रिपल एच को फॉलो भी कर रखा है।