5 WWE सुपरस्टार्स जो एक साल से भी अधिक समय तक अजेय रहे

ब्रॉक लैसनर और एलिस्टर ब्लैक
ब्रॉक लैसनर और एलिस्टर ब्लैक

गोल्डबर्ग (2000-2004)

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

साल 2001 में जब WCW का पतन हुआ तो गोल्डबर्ग उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक थे जो WWE में नहीं आए थे। WWE के बजाय उन्होंने ऑल जापान प्रो रेसलिंग (AJPW) को ज्वाइन किया और करीब एक साल तक वहाँ काम करने के बाद 2003 में WWE में कदम रखा था।

उनकी इस विनिंग स्ट्रीक की शुरुआत सितंबर 2000 के एक WCW मैच में लेक्स लूगर के खिलाफ आई जीत के साथ हुई। उनका जीत का सिलसिला करीब 4 साल तक चलता रहा था और खास बात ये रही कि इन 4 साल के दौरान उन्होंने 4 अलग-अलग प्रो रेसलिंग ब्रांड्स में काम किया था।

WCW से लेकर AJPW और Wrestle-1 से लेकर WWE तक इस 4 साल के सफर में उन्हें कोई रेसलर हराने में सफल नहीं हुआ था। अक्सर ऐसा भी कहा जाता है कि गोल्डबर्ग की ये स्ट्रीक 2017 फास्टलेन तक जारी रही थी लेकिन 2004 के बाद 12 साल तक उन्होंने कोई मैच नहीं लड़ा था, इसलिए उनके अनडिफेटेड रिकॉर्ड को 4 साल का ही माना जाता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now