इस हफ्ते रेसलमेनिया को लेकर WWE ने एक बड़ा फैसला लिया। कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि रेसलमेनिया 36 अब परफॉरमेंस सेंटर से लाइव दिखाया जायेगा। मेनिया एक ऐसा पे-पर-व्यू है जिसे देखने के लिए हज़ारो फैंस दुनियाभर से आते हैं, मगर इस साल ऐसा नहीं हो पायेगा।
ये भी पढ़ें: द अंडरटेकर के किरदार में बदलाव करने की 5 बड़ी वजह
परफॉरमेंस सेंटर में होने के कारण फैंस के मन में शो को लेकर उत्सुकता भी काफी कम हो चुकी है। एक बड़ी ऑडियंस के बिना रेसलमेनिया का पूरा मज़ा नहीं लिया जा सकेगा। मगर इसके बावजूद शो होने वाला है। इस पीपीवी के लिए फैंस के मन में उत्सुकता को बढ़ाने के लिए WWE को कुछ ऐसा करने की जरूरत है जिसे किसी ने भी नहीं सोचा हो। एक तरीका उन सुपरस्टार्स को हारने के लिए बुक करना हो सकता है जो रेसलमेनिया में जीतने के लिए बुक हैं। इससे मेनिया के बाद हर कोई इस शो के बारे में ही बात करने लगेगा और इससे कंपनी को फायदा हो सकता है।
आइये जानते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो रेसलमेनिया में हार सकते हैं।
#5 द फीन्ड
द फीन्ड ने हाल ही में गोल्डबर्ग के खिलाफ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवाई है। इस वजह से फैंस भी काफी नाराज थे। रेसलमेनिया में वह जॉन सीना के खिलाफ एक मैच लड़ने वाले हैं। हर कोई ये समझ रहा है कि ये मैच द फीन्ड के लिए काफी अच्छा होगा क्योंकि वह सीना को हराकर अपने करियर को फिर से शानदार बना सकते हैं।
मगर स्मैकडाउन में जॉन सीना द्वारा गया प्रोमो इसका उल्टा कहता है। पूर्व WWE चैंपियन ने कहा कि ब्रे वायट ऐसे रेसलर हैं जो अपनी हार का इलज़ाम दूसरे रेसलर्स पर लगते हैं और वह कंपनी का भविष्य नहीं हैं। इससे ऐसा लगता है कि वह रेसलमेनिया में द फीन्ड को पिन कर देंगे।
शुरुआत में ये उनके करियर के लिए काफी बुरा नज़र आ सकता है, मगर इससे उन्हें फायदा भी खूब होगा। द फीन्ड हारने के बाद एक ऐसे रेसलर में तब्दील हो सकते हैं जो उनके मौजूदा किरदार से कई गुना ज्यादा खतरनाक हो।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं