#3 पुश मिलेगा: नाया जैक्स
नाया जैक्स को हाल में काफी पुश मिला है और उसका सबसे बड़ा उदहारण है उनका रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनना। अगर वो सिर्फ विमेंस मैच का हिस्सा बनतीं तो कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन उन्होंने मेंस मैच में हिस्सा लिया, और फिर डीन एम्ब्रोज़ के साथ उनका स्टेयरडाउन (घूरना) इस बात की तरफ संकेत करता है कि नाया जैक्स के लिए कंपनी कुछ बड़ा प्लान कर रही है।
इस समय कंपनी इंटेरजेंडर मैचेज को एक मौका देने की तैयारी कर रही है, तो हो सकता है नाया जैक्स उसकी शुरुआत करने वाली पहली महिला रैसलर बनें। वो वैसे भी मेंस रॉयल रंबल मैच में लड़ने वाली चौथी महिला रैसलर बन चुकी हैं।
#4 पुश नहीं मिलेगा: रुसेव और लाना
अब अगर रुसेव डे जैसा फेमस गिमिक रुसेव जैसे रैसलर को आगे बढ़ने का मौका ना दे सके और उसपर लाना का रॉयल रंबल मैच से बाहर किया जाना इस बात का सबूत है कि कंपनी इन दो रैसलर्स को लेकर कुछ ख़ास नहीं सोच रही है, और इसलिए इन्हें मौके या पुश मिलना असंभव है।