5 रैसलर्स जिन्हें विंस मैकमैहन आने वाले समय में पुश दे सकते हैं, और 4 जिन्हें पुश नहीं दिया जाएगा

Who is in for a huge push?

#7 पुश मिलेगा: मुस्तफा अली

Ad
Is he the new Underdog?

मुस्तफा अली 205 लाइव की शान थे, और जबसे उन्होंने स्मैकडाउन लाइव में कदम रखा है, उनका प्रदर्शन अच्छा ही रहा है। इसका उदाहरण हमें तब देखने को मिला जब इन्होंने स्मैकडाउन लाइव के दूसरे मैच में WWE चैंपियन को पिन कर दिया।

Ad

इस हफ्ते रॉयल रंबल में उन्होंने शिंस्के नाकामुरा और समोआ जो को रिंग से बाहर किया और उनको मिल रहे पुश को देखते हुए, ये बात मानी जा सकती है कि वो जल्द ही बड़ी और बेहतर कहानियों का हिस्सा होंगे।


#8 पुश नहीं मिलेगा: कर्ट एंगल

Kurt Angle is in the worst runs of his career

ये एक लैजेंड हैं और हॉल ऑफ़ फेमर भी, लेकिन इन्हें जिस तरह से हाल फिलहाल में बुक किया गया है वो काफी दुखद है। एक रैसलर के तौर पर इनका करियर काफी अच्छा था, लेकिन हाल में ड्रू मैकइंटायर, डॉल्फ ज़िगलर और बैरन कॉर्बिन के हाथों हारने की वजह से उनके नाम और काम को काफी नुकसान हुआ है, और कंपनी को उन्हें आगे बढ़ने के मौके देने ही चाहिए, या फिर अथॉरिटी रोल।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications