WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन काफी विचार करने के बाद ही किसी रेसलर को WWE में शामिल करने का फैसला करते हैं। आपको विंस मैकमैहन को दूसरे प्रो रेसलिंग प्रमोशंस के रेसलर्स के बारे में काफी कम बाते पता होती है और यही नहीं, वह इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि उन्हें अपने कंपनी में किस प्रकार के सुपरस्टार्स को शामिल करना है।
यह भी पढ़े: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर शायद कभी मैच नहीं लड़ पाएंगे
शायद आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि WWE के कई ऐसे दिग्गज सुपरस्टार्स हैं जिन्हें विंस मैकमैहन शुरूआत में साइन नहीं करना चाहते थे और इन सुपरस्टार्स को साइन न करना उनके लिए बहुत बड़ी भूल साबित हो सकती थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें विंस मैकमैहन शुरूआत में साइन करने को लेकर इच्छुक नहीं थे।
5.WWE सुपरस्टार समोआ जो
समोआ जो ने साल 2019 में Fightful को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि WWE में कई लोग उन्हें कंपनी में लाने के पक्षधर थे लेकिन विंस मैकमैहन उस वक्त समोआ जो को साइन नहीं करना चाहते थे। हालांकि, समोआ जो किसी तरह कंपनी में जगह बनाने में कामयाब रहे और समोआ जो के अनुसार, वर्तमान में विंस मैकमैहन के साथ उनका अच्छा रिश्ता है।
आपको बता दें, समोआ जो TNA में भी काम कर चुके हैं और TNA को सफल बनाने में उनका बहुत बड़ा हाथ था। इसके बाद उन्होंने साल 2015 में WWE में कदम रखा था और जल्द ही NXT में उनका डेब्यू हुआ। येलो ब्रांड में 2 साल रहने के बाद वह NXT चैंपियन बने। समोआ जो को हाल ही में रॉ टॉक शो का होस्ट बनाया गया है जहां वह हर हफ्ते चार्ली करूसो के साथ मिलकर अलग-अलग सुपरस्टार्स के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।