ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे WWE सुपरस्टार्स लाइफटाइम में एक बार ही जन्म लेते हैं। न केवल लैसनर का लुक काफी अनोखा है बल्कि 130 किलो वजनी होने के बावजूद भी लैसनर हद से ज्यादा फुर्तीले हैं और यह चीज WWE रोस्टर में मौजूद सुपरस्टार्स से उन्हें अलग बनाती है। आपको बता दें, WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने ब्रॉक लैसनर को उनके करियर के शुरूआत से ही काफी बड़ा पुश दिया था।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें स्टैफनी मैकमैहन WWE में वापसी करते हुए देखना चाहती हैंवर्तमान समय में ब्रॉक लैसनर एक पार्ट टाइम सुपरस्टार बनकर रह गए हैं और उनके रिटायर होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। यही कारण है कि विंस मैकमैहन किसी दूसरे सुपरस्टार को ब्रॉक लैसनर की तरह बड़ा पुश दे सकते हैं। हालांकि, किसी भी सुपरस्टार के लिए ब्रॉक लैसनर की जगह ले पाना काफी मुश्किल होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें विंस मैकमैहन अगले ब्रॉक लैसनर के रूप में पुश दे सकते हैं।5- क्या WWE सुपरस्टार कीथ ली अगले ब्रॉक लैसनर बन पाएंगे?I miss you guys, as well as all the others that expressed this sentiment... whether in dm's, tweets, or comments. I miss you all.But do not fret. I will fight like no other to return...and when I do, we got a LOT of ground to cover. 💜 #Leegion https://t.co/wqhjwu96tB— Optimistic Lee (@RealKeithLee) April 17, 2021कीथ ली लंबे समय से WWE टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं और कीथ ली पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द-से-जल्द उनकी वापसी हो जाए। ब्रॉक लैसनर की तरह ही कीथ ली भारी-भरकम सुपरस्टार होने के बावजूद भी काफी फुर्तीले सुपरस्टार हैं। यह बात साफ है कि कीथ ली Raw में डेब्यू के बाद से ही WWE ऑफिशियल्स काफी उत्साहित थे।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE से रिलीज होने के बाद अपने लुक में बड़ा बदलाव किया थायही कारण है कि कीथ ली Raw में डेब्यू के कुछ समय बाद ही रैंडी ऑर्टन को हराने में कामयाब रहे थे। किसी भी नए सुपरस्टार के लिए डेब्यू के तुरंत बाद ही रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े सुपरस्टार को हरा पाना आसान नहीं होता है। अगर वापसी के बाद कीथ ली को एक मॉन्स्टर की तरह बुकिंग मिलती है तो यह बात तो पक्की है कि आने वाले समय में कीथ, ब्रॉक लैसनर के स्तर के काफी करीब पहुंच जाएंगे।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!