4.पूर्व WWE सुपरस्टार अल्बर्टो डेल रियो
अल्बर्टो डेल रियो का WWE में बड़ा सुपरस्टार बनना तय था लेकिन बैकस्टेज उनके खराब व्यवहार और दूसरे कारणों से उन्हें WWE छोड़नी पड़ी। अल्बर्टो ने साल 2009 में WWE में डेब्यू किया था और कुछ सालों तक काम करने के बाद उन्होंने कंपनी छोड़ दी थी। इसके बाद साल 2015 में डेल रियो की वापसी हुई लेकिन कंपनी में अपना सही तरह से इस्तेमाल न होने से नाखुश होकर एक बार फिर कंपनी छोड़ दी।
आपको बता दें, डेल रियो ने इस साल की शुरुआत में कंपनी में अपनी वापसी को लेकर WWE से संपर्क किया था। हालांकि डेव मैल्टजर की मानें तो डेल रियो औप कंपनी के बीच कोई बातचीत नहीं हुई और विंस मैकमैहन भी उनके साथ दोबारा काम नहीं करना चाहते।
3.WWE केे दिग्गज सुपरस्टार शॉन माइकल्स
आपको बता दें कि विंस मैकमैहन, शॉन माइकल्स को दोबारा WWE में नहीं देखना चाहते थे लेकिन विंस मैकमैहन का दाहिना हाथ माने जाने वाले पैट पैटरसन ने शॉन को कंपनी में वापस लाने में अहम भूमिका निभाई थी। पैट पैटरसन ने कुछ साल पहले दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि विंस मैकमैहन, शॉन माइकल्स को कंपनी में वापस लाने के बिलकुल भी मूड में नहीं थे लेकिन पैट पैटरसन ने उनसे बार-बार इस बारे में बात करके शॉन को कंपनी में वापस लाने पर मजबूर कर दिया।