ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) WWE इतिहास के सबसे खतरनाक इन रिंग परफ़ॉरमर्स में से एक रहे हैं। अन्य प्रो रेसलर्स उनके खिलाफ रिंग में उतरने से पहले 10 बार सोचते होंगे।लैसनर उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो खुद तय करते हैं कि उन्हें कब मैच चाहिए और कब वो WWE टीवी पर आना चाहते हैं। उनका पार्ट-टाइम शेड्यूल ही WWE के लिए पिछले कई सालों से फायदेमंद साबित होता आया है। जब भी वो एंट्री लेते हैं, व्यूअरशिप में तगड़ा उछाल देखने को मिलता है।ये भी पढ़ें: 3 मौके जब छोटे कद के सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर पर भारी पड़ेद बीस्ट WWE Wrestlemania 36 में ड्रू मैकइंटायर(Drew Mcintyre) के हाथों WWE चैंपियनशिप हारने के बाद से ही ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आए हैं। लेकिन अब Royal Rumble कुछ ही दिन की दूरी पर है, जो उनकी वापसी के लिए सबसे सही समय माना जा सकता है।ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो ब्रॉक लैसनर को हराकर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो पूर्व यूनिवर्सल चैंपियनशिप के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं।ये भी पढ़ें: 4 बड़े सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को WWE में हरा चुके हैंब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच चाहते हैं बॉबी लैश्ले.@fightbobby and domination go hand-in-hand ... just ask Sylvain... #RoyalRumble pic.twitter.com/fd4en5Ui0u— WWE (@WWE) January 8, 2021ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले कभी WWE रिंग में आमने-सामने नहीं आए हैं। इसी कारण इसे एक बड़े ड्रीम मैच की संज्ञा दी जाती रही है। दोनों तगड़े हैं, दोनों की फ़िजिक के दुनिया में लाखों फैंस मौजूद हैं और दोनों ही MMA बैकग्राउंड से आते हैं, यानी मैच में तगड़ा एक्शन देखा जाना तय है।ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रिटायर होने तक बड़ा पुश मिलता रहेगालैश्ले ने एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था कि, "मैं ब्रॉक के साथ कहीं भी और किसी भी समय लड़ने के लिए तैयार हूं।"Once I’m done taking out this Brock wannabe, as I’ve said for YEARS, I’ll take Lesnar whenever, wherever. https://t.co/lfEp2niOvT— Bobby Lashley (@fightbobby) January 15, 2021लैश्ले खुलेआम द बीस्ट को चुनौती दे चुके हैं और फैंस को भी उम्मीद होगी कि WWE अधिकारियों ने भी जरूर इस ट्वीट को देखा होगा। अगर हां, तो संभव ही दोनों के बीच मैच का प्लान सच में तब्दील हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।