जैफ हार्डी
जैफ हार्डी WWE में ब्रॉक लैसनर के सबसे पहले अपोनेंट रहे थे, जिनका सामना Backlash 2002 में हुआ था। अब हार्डी अपने आखिरी मैच में भी द बीस्ट के खिलाफ मैच की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
After The Bell पॉडकास्ट में कोरी ग्रेव्स को दिए इंटरव्यू में हार्डी ने कहा था कि, "लैसनर की स्किल्स टॉप लेवल की हैं और अगर संभव हुआ तो मैं अपने करियर के आखिरी मैच को उन्हीं के साथ लड़ना चाहूंगा। मैं उनका सबसे पहला प्रतिद्वंदी रहा और शायद वो मेरे आखिरी प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।"
Edited by Aakanksha