बिग ई
ब्रॉक लैसनर और बिग ई का बॉडी साइज़ अन्य सुपरस्टार्स से काफी ज्यादा है, इसलिए इस मैच से ये पता चल सकेगा कि दोनों में से कौन ज्यादा ताकतवर है। बिग ई को फिलहाल बड़ा सिंगल्स पुश दिया जा रहा है, जो संभव ही उन्हें टॉप पर ले जाने वाला है।
Table Talk को दिए इंटरव्यू में बिग ई ने कहा, "मेरा कभी लैसनर के साथ कोई ऑफ़िशियल मैच नहीं हुआ है। लेकिन अगर मुझसे चुनने को कहा जाएगा तो मैं उन्हें ही अपने ड्रीम अपोनेंट के तौर पर चुनूंगा।"
Edited by Aakanksha