कीथ ली
किसी भी कॉम्बैट स्पोर्ट्स में जब हैवीवेट एथलीट्स सामने आते हैं तो उनकी भिड़ंत शुरू से लेकर अंत तक दिलचस्प बनी रहती है। Royal Rumble 2020 में इनके फेस-ऑफ के बाद उम्मीद की जाने लगी थी कि WWE इनके बीच मैच को बुक कर सकता है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
Essential Sports को दिए इंटरव्यू में ली ने कहा था कि, "बिल्कुल लैसनर के साथ मैच दिलचस्प होगा। मैं जरूर देखना चाहूंगा कि मेरा उनके साथ मैच कितना शानदार रहेगा।"
Edited by Aakanksha