रिडल
रिडल पिछले काफी समय से ब्रॉक लैसनर के साथ मैच की मांग करते आए हैं। दुनिया भर में मौजूद प्रो रेसलिंग फैंस भी इन 2 पूर्व UFC फाइटर्स की भिड़ंत को देखने के इच्छुक हैं। यहां तक कि रिडल उन्हें रिटायर करने की बात भी कह चुके हैं।
TalkSport को दिए इंटरव्यू में Royal Rumble पीपीवी में बैकस्टेज घटी घटना के बारे में बताते हुए रिडल ने कहा था कि, "Royal Rumble मैच में मुझे भी जगह मिली थी, तभी मेरे मन में ख्याल आया कि क्या पता मेरा सामना ब्रॉक लैसनर से भी हो जाए।"
Edited by Aakanksha