WWE के अगले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो WWE इतिहास के सबसे अजीब मैचों में से एक का हिस्सा हैं। आपको बता दें इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी तब शुरुआत हुई जब मई 2020 में रॉ के एपिसोड के दौरान सैथ ने मिस्टर 619 की दाहिनी आंख को स्टील स्टेप्स में दे मारा था। इस हमले के बाद से ही मंडे नाइट मसीहा ने हम्बर्टों कारिलो और मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक के साथ भी कुछ ऐसा ही करने की धमकी दे चुके हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर से फाइट नहीं करना चाहते और 3 जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर नहीं लड़ना चाहतेजैसा कि आप सभी जानते हैं कि एक्सट्रीम रूल्स में मिस्टीरियो और रॉलिंस आय फोर आय मैच में एक-दूसरे का सामना करने जा रहे हैं। यही नहीं केविन ओवेंस ने मिस्टीरियो के साथ टीम बनाकर रॉलिंस & मर्फी की टीम को हराने के बाद रॉलिंस को आय पैच देते हुए उन्हें एक तरह धमकी दी। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है बल्कि WWE सुपरस्टार्स अतीत में भी आय पैच लगा चुके हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।5.WWE सुपरस्टार जैफ हार्डीजैफ हार्डी3 जुलाई, 2009 को हुए स्मैकडाउन के एक एपिसोड के दौरान सीएम पंक ने जैफ हार्डी को टैग देने की कोशिश की लेकिन जैफ एप्रन से उछलकर रिंग के बाहर जा गिरे और इस दौरान उनकी दाहिनी आंख में चोट लग गई। इसके एक हफ्ते बाद स्मैकडाउन के ओपनिंग सैगमेंट में जैफ हार्डी आय पैच पहनकर आए और उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने आंख में चोट लगने का नाटक किया था क्योंकि उनका मानना था कि उसी मैच के दौरान पंक ने अपनी आंख में चोट लगने का नाटक किया था।इसके बाद जैफ ने अपने आंख से आय पैच हटाया और उन्होंने खुलासा किया कि उनकी आंख बिलकुल सही सलामत है।