जॉन मॉरिसन
जॉन मॉरिसन ने 2020 में करीब 9 साल बाद WWE में वापसी की थी। खास बात ये रही कि जैसे ही वो फ्री एजेंट बने उन्होंने केवल WWE ही नहीं बल्कि AEW अधिकारियों से भी संपर्क साधा था।
क्रिस वैन को दिए एक इंटरव्यू में मॉरिसन ने कहा था कि वो ऑल एलीट रेसलिंग को भी एक विकल्प के तौर पर देख रहे थे। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि वो AEW के साथ डील साइन करने के कितने करीब पहुंचे थे लेकिन विंस मैकमैहन के एक कॉल ने उन्हें WWE में वापस आने के लिए मनाया था।
रे मिस्टीरियो
WWE लैजेंड रे मिस्टीरियो भी AEW के साथ डील साइन करने के बेहद करीब आ पहुंचे थे। मिस्टीरियो ने WWE के साथ इसलिए नए कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर नहीं किए कि वो अपने करियर में और भी अधिक सफलता प्राप्त करना चाहत थे, बल्कि वो अपने बेटे डॉमिनिक को इन रिंग डेब्यू करते देखना चाहते थे।
डेव मेल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि मिस्टीरियो ने अपने बेटे के डेब्यू के लिए AEW द्वारा मिले बहुत बड़े ऑफर को भी ठुकरा दिया था।