द मिज़ का विलन के रूप में करियर शानदार रहा है
Ad

द मिज़ को अपनी शानदार माइक स्किल्स के लिए जाना जाता है और अपने WWE करियर में अधिकांश समय वो एक हील सुपरस्टार की ही भूमिका निभाते आए हैं। यहाँ तक कि अब उन्हें एक हील सुपरस्टार के रूप में भी कुछ फैंस सम्मान की दृष्टि से देखने लगे हैं।
Ad
बहुत से ऐसे भी मौके रहे हैं जब उनकी पत्नी मरीस भी स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनी हैं। फिर चाहे हम उस समय की बात करें जब मिज़ और मरीस, जॉन सीना और निकी बैला का मज़ाक उड़ा रहे थे, या फिर उन मैचों की बात करें जब मरीस ने बेईमानी कर मिज़ को जीतने में मदद की थी। वो हमेशा से विलन किरदार को ही बेहतर ढंग से निभाते आए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है
Edited by PANKAJ JOSHI